पत्रकारिता पर भारतीय परंपरा, कला, भाषा संरक्षण का दायित्व
Lucknow News - लखनऊ में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में 'मीडिया फॉर नेशन बिल्डिंग' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। दूरदर्शन के प्रोग्रामिंग हेड आत्म प्रकाश मिश्र ने पत्रकारिता की भाषा और संप्रेषण की स्पष्टता पर...

लखनऊ, संवाददाता। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में मीडिया फॉर नेशन बिल्डिंग: दूरदर्शन की यात्रा विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से दूरदर्शन दिवस पर पत्रकारों के गुण और डिजिटल युग आदि पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि दूरदर्शन के प्रोग्रामिंग हेड आत्म प्रकाश मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता में सबसे अहम है भाषा पर पकड़ और संप्रेषण की स्पष्टता, एक पत्रकार तभी सफल हो सकता है जब वह अपनी बात को सरल, प्रभावी और स्पष्ट ढंग से रख सके। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में दूरदर्शन आज भी अपनी विश्वसनीयता और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने की वजह से प्रासंगिक है।
पत्रकारिता का कार्य केवल समाचार संप्रेषण नहीं बल्कि भारतीय परंपरा, कला, भाषा और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण का भी दायित्व है। विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड निर्देशक कपिल तिलहरी ने छात्रों को कठिन परिश्रम, ईमानदारी और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को अवसरों का लाभ उठाने के साथ भारतीय संस्कृति, परंपराओं और भाषाओं को आत्मसात करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजन डॉ. रुचिता सुजय चौधरी ने किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाचार कक्षों में: वरदान या पत्रकारिता के लिए खतरा विषय पर हुए वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रस्तावना और विपक्ष में अपने-अपने पक्ष को प्रस्तुत किया। इस मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रो. सौबान सईद, डॉ. काजिम रिजवी, डॉ. शचिन्द्र शेखर, डॉ. नसीब, मोहसिन हैदर, रोमा और यूसुफ आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




