ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊइलाहाबाद में बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

इलाहाबाद में बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

- खनन की संशोधित नियमावली और मंत्री वेतन भत्ता संशोधन विधेयक के प्रारूप को मंजूरी इलाहाबाद में बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय इलाहाबाद में बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय इलाहाबाद में बनेगा...

इलाहाबाद में बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 29 Jul 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

- खनन की संशोधित नियमावली और मंत्री वेतन भत्ता संशोधन विधेयक के प्रारूप को मंजूरीप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयराज्य सरकार प्रयागराज में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बाई सुर्कलेशन यह फैसला किया। लखनऊ में वर्ष 2005 में डा. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इसके बाद भी उत्तर प्रदेश में विधि विषय में शिक्षा देने के लिए उत्कृष्ट अवस्थापना सुविधाओं की कमी के कारण राज्य के बहुत से प्रतिभाशाली छात्रों को अन्य राज्यों जैसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में जाना पड़ रहा है। इसीलिए प्रयागराज में नया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया गया है।उत्तर प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) (तृतीय संशोधन) नियमावली 2020 को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मंत्री (वेतन, भत्ता और प्रकीर्णा उपबंध) (संशोधन) विधेयक 2020 के प्रारूप को विधान मंडल से पारित कराने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। यह विधेयक विधायकों व एमएलसी के वेतन कटौती से संबंधित है। उनकी वेतन कटौती के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसे अब विधानसभा से पास कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें