ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्वछता की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन कटा

स्वछता की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन कटा

स्वच्छता की बैठक में शनिवार को बुलाई गई बैठक में अनुपस्थित कर निरीक्षकों, कर अधीक्षकों व अभियंताओं का एक दिन का वेतन कटेगा। नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एक जोनल सफाई अधिकारी व सफाई निरीक्षक...

स्वछता की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन कटा
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Jan 2019 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छता की बैठक में शनिवार को बुलाई गई बैठक में अनुपस्थित कर निरीक्षकों, कर अधीक्षकों व अभियंताओं का एक दिन का वेतन कटेगा। नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने एक जोनल सफाई अधिकारी व सफाई निरीक्षक का को कार्यमुक्त कर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

नगर आयुक्त ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। उसमें सफाई व्यवस्था, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, स्वच्छता एप डाउनलोड कराना, फीडबैक दर्ज होने आदि पर समीक्षा होनी थी। बैठक में 24 कर निरीक्षक, दो कर अधीक्षक, आठ सफाई निरीक्षक, चार सहायक अभियंता व तीन अवर अभियंता अनुपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया। जोनल सेनेटरी आफिसर आरपी गुप्ता व सफाई निरीक्षक मीरा राव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने व कार्यमुक्त करने के निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें