ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगुरु ग्रन्थ साहिब की निकली शाही सवारी, गतका दल ने दिखाया युद्ध कौशल

गुरु ग्रन्थ साहिब की निकली शाही सवारी, गतका दल ने दिखाया युद्ध कौशल

बैसाखी और गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित यहियागंज गुरुद्वारे से निकला नगर...

गुरु ग्रन्थ साहिब की निकली शाही सवारी, गतका दल ने दिखाया युद्ध कौशल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 07 Apr 2019 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बैसाखी और गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित यहियागंज गुरुद्वारे से निकला नगर कीर्तनलखनऊ। निज संवाददाताआंख पर पट्टी बांध कर कुल्हाड़ी से साथी के सिर पर रखा नारियल तोड़ना, तलवारबाजी और लट्ठबाजी, सीने पर हथौड़े से वार कर बर्फ की सिल्ली तोड़ना जैसे हैरतअंगेज प्रदर्शन देख लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। मौका था रविवार को बैसाखी और गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित यहियागंज गुरुद्वारे की ओर से आयोजित नगर कीर्तन का। आर्यनगर गुरुद्वारे से जब पालकी में विराजमान होकर गुरु ग्रंथ साहिब निकले तो हर कोई हाथ जोड़े उनके दर्शन को आतुर दिखा। पारंपरिक परिधान से सुसज्जित पंच प्यारे हाथों में खुली कृपाण लेकर पालकी के आगे चल रहे थे। किसी ने नगर कीर्तन मार्ग में जगह- जगह फूलों की वर्षा की तो कोई गुरु ग्रन्थ साहिब की पालकी के सामने माथा टेकता दिखा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा आर्यनगर से शुरू होकर नाका हिण्डोला, पाण्डेयगंज, रकाबगंज चौराहा, नादानमहल रोड होता हुआ गुरुद्वारा यहियागंज पहुंचकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में जगह- जगह गुरु ग्रन्थ साहिब के दीवान पर फूलों की वर्षा हुई। नगर कीर्तन में गुरु गोबिन्द सिंह जी स्टडी सर्किल, बाबा दीप सिंह जी सोसायटी, सिख सेवक जत्था, दशेमश सेवा दल व गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बैंड पर कदम ताल कर सभी का मन मोह लिया। गुरुद्वारे के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने सभी को बैसाखी पर्व की बधाई दी। 14 अप्रैल गुरुद्वारों में हर्षोल्लास के साथ मनेगी बैसाखीबैसाखी का पर्व शहर भर के गुरुद्वारों में 14 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बैसाखी पर्व को लेकर गुरुद्वारों में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गुरुद्वारों में विशेष दीवान सजेगा। दरबार हॉल को रंग- बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा। संगत गुरु के सामने सजदा कर खुशहाली की दुआएं मांगेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें