प्रेमिका के भाई ने गला रेतकर फेंका था ड्राइवर का शव, चार गिरफ्तार
Lucknow News - घैला पुल के पास 18 मई को मिला था शव परिवार वालों ने 19 मई

प्रेम प्रसंग में ओला ड्राइवर कृष्णा गुप्ता (25) की ब्लेड से गला रेतकर हत्या की गई थी। प्रेमिका के भाई ने तीन साथियों के साथ मिलकर पहले उसे शराब पिलाई थी। इसके बाद रॉड और पाने से वार कर सिर फोड़ दिया था। बेसुध होने पर ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर शव घैला पुल के पास फेंक भाग निकले थे। मड़ियांव पुलिस ने प्रेमिका के भाई समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश किया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक 18 मई को घैला पुल के पास एक युवक का शव मिला था। पहचान न हो पाने पर अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया था।
19 मई को ठाकुरगंज के राधाग्राम डूडा कॉलोनी निवासी सूरज गुप्ता ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त भाई कृष्णा गुप्ता के रूप में की। सूरज ने पड़ोसी संजय यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सीसीटीवी व सर्विलांस टीम की मदद से इस मामले में राधाग्राम निवासी संजय यादव उर्फ मोनू, छठा मील मुस्लिम नगर के वसीक खान उर्फ राजा, नौबस्ता के मो. आमिर व जानकीपुरम सेक्टर-दो झोपड़ पट्टी निवासी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों आरोपित टैक्सी ड्राइवर हैं। आरेापितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रॉड, पाना व ब्लेड बरामद कर लिया गया है। वसंत कुंज योजना के पास टेम्पो में की थी हत्या इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में आरोपित संजय यादव उर्फ मानू ने बताया कि कृष्णा की उसकी बहन से प्रेम प्रसंग था। बहन की सगाई होने के बाद भी कृष्णा उसे परेशान कर रहा था। बहन के द्वारा दूरी बनाने पर कृष्णा उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा था। वह कई बाद उसे समझा चुका था, पर वह मानने को तैयार नहीं था। साजिश के तहत उसने कृष्णा को शराब पीने के लिए हरीनगर स्थित शराब के ठेके पर बुलाया था। साथी राजा, मो. आमिर और शरीफ भी कुछ देर बाद आ गए। सभी ने मिलकर शराब पी थी। इसके बाद राजा की ऑटो में बैठकर बसंत कुंज योजना की तरफ चले गए। वहां सूनसान स्थान पर ऑटो रोककर फिर सभी ने शराब पी थी। कृष्णा के नशे में होने पर रॉड और पाने से उसके सिर पर वार कर दिया। कृष्णा के बेसुध होने पर ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी थी। इसके बाद कृष्णा का शव ऑटो से घैला पुल के पास फेंककर भाग निकले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।