ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरायबरेली में लूटपाट के बाद बदमाशों ने मां-बेटे की निर्मम हत्या की

रायबरेली में लूटपाट के बाद बदमाशों ने मां-बेटे की निर्मम हत्या की

लूटपाट के बाद बदमाशों ने मां-बेटे की निर्मम हत्या की दुस्साहस ईंटे से कुचलकर मां-बेटे को मार डाला, एसओ लाइन हाजिर बदमाशों ने रात भर बरपाया कहर, लूटपाट के बाद घटना को दिया अंजाम फोटो 7, कैप्शन-...

रायबरेली में लूटपाट के बाद बदमाशों ने मां-बेटे की निर्मम हत्या की
Center,LucknowWed, 24 May 2017 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

लूटपाट के बाद बदमाशों ने मां-बेटे की निर्मम हत्या की दुस्साहस ईंटे से कुचलकर मां-बेटे को मार डाला, एसओ लाइन हाजिर बदमाशों ने रात भर बरपाया कहर, लूटपाट के बाद घटना को दिया अंजाम फोटो 7, कैप्शन- घटना स्थल पर ग्रामीणों से जानकारी करती पुलिस फोटो 8, कैप्शन- मृतक के परिजनों को सांत्वना दिलाती एसपी अमेठी फोटो 11, कैप्शन- मृतक मदन कुमार (फाइल फोटो) फोटो 12, कैप्शन- मृतका श्यामा देवी (फाइल फोटो) सिंहपुर (रायबरेली) हिन्दुस्तान संवाद मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में घर बनाकर रह रहे एक परिवार के दो सदस्यों की बदमाशों ने लूटपाट के दौरान ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। दोनों के खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़े थे। सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने मां-बेटे का शव देखकर सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में फैजाबाद रेंज के डीआईजी के साथ एसपी कई थानों की फोर्स लेकर पहुंच गये। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया। लापरवाही मिलने पर डीआईजी ने एसओ को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के जामोदीप मजरे तिलोई गांव में बीती रात मछली कारोबारी मदन 32 वर्ष पुत्र रामलाल अपनी मां श्यामा देवी 62 वर्ष के साथ सो रहे थे। देर रात कुछ बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे मां-बेटे की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद लाखों का माल लूटकर फरार हो गये। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने दोनों शवों को देखकर सूचना पुलिस को दी। वारदात की सूचना पर डीआईजी फैजाबाद रेंज राकेशचंद्र साहू, एसपी पूनम, एएसपी राहुलराज कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ फोरेंसिक टीम भी थी। टीम ने घटनास्थल के फिंगर प्रिंट भी लिये। पास के जंगल में मोबाइल तथा कुछ संदिग्ध सामाग्री पुलिस के हाथ लगी है। मृतक के भाई बब्बन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर लिया है। डीआईजी ने मामले में लापरवाही मिलने पर एसओ प्रेमपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। घटना के समय युवक की पत्नी अपने एक साल के बच्चे की दवा कराने के लिए रायबरेली आई थी। वह रात हो जाने के कारण शहर में ही रुक गई थी। बड़ी बेरहमी से बदमाशों ने की मां-बेटे को निर्मम हत्या सिंहपुर। धीरेन्द्र मिश्रा मोहनगंज थाना क्षेत्र के जामोदीप मजरे तिलोई गांव में बीती रात मछली कारोबारी के घर बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। दिल दहला देने वाली वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात के बाद लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। ग्रामीणों की जुबान पर बस एक ही बात आ रही है कि आखिर बदमाशों ने किस वजह से दोनों को मौत के घाट उतारा। लोग कयास लगा रहे हैं कि मां बेटे ने बदमाशों को पहचान लिया था। इसलिए घटना को अंजाम दिया गया है। गांव के मदन 32 वर्ष पुत्र रामलाल अपनी मां श्यामा देवी 62 वर्ष पत्नी रामलाल के साथ गांव के बाहर खेतों में घर बनाकर रहते थे। बीती रात बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर कहर बरपाया। ग्रामीणों के अनुसार मां-बेटों ने बदमाशों को पहचान लिया था इसलिए दोनों को मौत के घाट उतारा गया है। मदन का एक भाई गांव के अंदर रहता है। वहीं दूसरा भाई पड़ोसी गांव सांगीपुर में रहता है। तीनों भाइयों के अलग-अलग मकान बने हुए थे। श्यामा देवी ठेला लगाकर जीवन यापन करती थी। वह छोटे बेटे के साथ गांव के बाहर खेत में बने मकान में रहती थी। मदन का एक वर्षीय बेटे सक्षम की तबियत खराब होने के कारण उसकी पत्नी गायत्री एक सप्ताह से अपनी मौसी के यहां रायबरेली में रहकर बेटे का इलाज करा रही थी। सुबह जब उसे जानकारी मिली तो वह गांव पहुंची पति व सास का शव देखकर वह दहाड़ें मारकर रोने लगी। पत्नी रोते रोते बेहोश हो गई, जिसके बाद पुलिस की सहायता से उसे सीएचसी तिलोई में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस मृतक की पत्नी के मोबाइल की काल डिटेल की भी जांच कर रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इनसेट लापरवाही पर एसओ पर गिरी गाज थाना क्षेत्र के जामोदीप गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद डीआईजी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि महकमे की इस कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं हैं। आसपास के लोगों ने मांग की है कि पुलिस मां-बेटे के हत्यारों के गिरफ्तार करके जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करे। ग्रामीणों ने पुलिस महकमे को चेतावनी भी दी कि अगर इस हत्याकांड का खुलासा न हुआ तो न्याय के लिए शासन स्तर से मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें