बिजली के झटके देकर मजदूर की हत्या, मुकदमा
Lucknow News - - मड़ियांव कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर दो साल बाद लिखी गई एफआईआर लखनऊ,

मड़ियांव कोतवाली में मजदूर की बिजली के झटके देकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज हुआ। जनवरी 2022 में मजदूर को काम के बहाने से बुला कर ले जाने के बाद हत्या की गई थी। यह आरोप लगाते हुए भाई ने मड़ियांव कोतवाली में तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर न्यायालय में अर्जी दायर की। आदेश मिलने पर मड़ियांव कोतवाली में मजदूर की पत्नी, सास व तीन अन्य के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा लिखा गया। घर से बुला कर ले गए
आईआईएम रोड निवासी विशम्भर के मुताबिक 10 जनवरी 2022 की सुबह छोटे भाई विनोद कुमार (35) को विजय कुमार काम कराने के लिए घर से बुला कर ले गया था। रायपुर गांव पहुंचने पर विनोद को पत्नी मारुति और सास शांति मिली। विशम्भर के मुताबिक निर्माण कार्य के लिए कटिया लगाई गई थी। इस बात की जानकारी विनोद को नहीं दी गई। उसे जबरन काम कराया गया। इस दौरान ही बिजली का झटका लगने से विनोद बेसुध होकर गिर पड़ा। काफी देर तक उसे इलाज के लिए नहीं ले जाया गया। इस बीच साथी मजदूरों से विशम्भर को जानकारी हुई। वह भाई को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां विनोद की मौत होने की बात डॉक्टरों ने कही। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विशम्भर ने मड़ियांव कोतवाली में तहरीर भी दी थी। लेकिन हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
सास ने हत्या करने की दी थी धमकी
विशम्भर के मुताबिक विनोद की पत्नी मारुति काफी वक्त से अलग रह रही थी। सास शांति ने भी विनोद की हत्या करने की धमकी दी थी। वारदात को अंजाम देने के लिए शांति और मारुति ने विजय कुमार, मुरारी, बिहारी और विनोद के साथ मिल कर साजिश रची। बिना बताए उसे काम कराया गया। जिसके कारण से विनोद कुमार बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र के मुताबिक विशम्भर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।