लापता महिला की चप्पल व शॉल इन्दिरा नहर के किनारे मिले
Lucknow News - नगराम में 65 वर्षीय मुन्नी देवी शुक्रवार को लापता हो गईं। इन्दिरा नहर के पास उनकी चप्पल, शॉल और डायरी मिली। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका पर खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिवार ने नगराम थाने...
नगराम, संवाददाता। नगराम में शुक्रवार को मुन्नी देवी (65) शुक्रवार को लापता हो गई। इन्दिरा नहर के पास उनकी, शॉल, चप्पल और एक डायरी मिली है। नहर में कूदकर आत्महत्या की आशंका पर पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से खोजीन की पर सफलता नहीं मिली।
नगराम के जमालपुरी ददुरी निवासी माधव सिंह के मुताबिक मां मुन्नी देवी (65) शुक्रवार दोपहर किसी को कुछ बताए बिना कहीं चली गई। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। परिवार वालों ने आसपास उनकी तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। खोजते हुए वह इन्दिरानहर पटरी के पास पहुंचे तो वहां मां मुन्नी देवी की चप्पल, शॉल और एक डायरी मिली। डायरी में भी ऐसा कुछ नहीं लिखा था जिससे उनके बारे में कुछ पता चल सका। बेटे माधव सिंह ने मां मुन्नी देवी के बारे में कोई जानकारी न मिलने पर नगराम थाने में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई। इंस्पेक्टर नगराम के मुताबिक शनिवार को इंदिरानहर में एनडीआरएफ की मदद से खोजवाया गया। पर कुछ पता नहीं चला। रविवार को फिर खोजबीन कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।