ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमुम्बई -लखनऊ का विमान किराया 22 हजार रुपए के पार

मुम्बई -लखनऊ का विमान किराया 22 हजार रुपए के पार

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

मुम्बई -लखनऊ का विमान किराया 22 हजार रुपए के पार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 02 Mar 2020 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

होली से पहले घर लौटने की ललक ने विमान किराया आसमान पर पहुंचा दिया है। हालात यह हैं कि यदि छह या सात मार्च को कोई किसी बैठक या कार्यक्रम के लिए लखनऊ आना चाहता है तो विमान किराया देख कर सकते में आ जाएगा। इन तारीखों में मुम्बई से लखनऊ का किराया 22 हजार रुपए के पार पहुंच गया है। दिल्ली से लखनऊ का किराया 10 हजार 500 पर पहुंच गया है।

ट्रैवेल एजेंट लोगों को सलाह दे रहे हैं कि जब त्योहार पर छुट्टी लेकर ही आना है तो एक दिन पहले या बाद का चुनें। इससे कई गुना सस्ता किराया लगेगा। बड़ी संख्या में राजधानी के युवा मुम्बई-दिल्ली और बंगलुरु जैसे शहरों में रह कर नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैं। छुट्टी पर घर आते समय ज्यादा से ज्यादा समय परिवार को देना चाहते हैं। इसीलिए इन दो दिनों के लिए जोड़-तोड़ ज्यादा है। अधिसंख्य उड़ानों में सीटें कम बची हैं। कुछ उड़ानों में तो एक सीट तक नहीं बची है।

लखनऊ के लिए 7 मार्च को विमान किराए की स्थिति-

- मुम्बई से लखनऊ के बीच 13:15 बजे की गो एयर की उड़ान का किराया 22 हजार 888 रुपए

- मुम्बई से लखनऊ सुबह 7:55 बजे एयर इंडिया की उड़ान का किराया 16 हजार 405 रुपए

- दिल्ली से लखनऊ के बीच एयर इंडिया की 18:30 बजे की उड़ान का किराया 11 हजार 52 रुपए

- दिल्ली से लखनऊ के बीच विस्तारा की 16:05 बजे की उड़ान का किराया 10 हजार 500 रुपए

- बंगलुरु से लखनऊ के बीच गो एयर की 18:55 बजे की उड़ान का किराया 20 हजार 503 रुपए

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें