महिला रेल कर्मी के बेटे समेत तीन ने लगाई फांसी
Lucknow News - आलमबाग में रेलवे कर्मी के बेटे ऋतिक सिंह ने खुदकुशी कर ली। मोहनलालगंज में प्यारे और बाजाखाला में तुषार निगम के शव भी फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन खुदकुशी के कारण...

आलमबाग में रेल कर्मी के बेटे ऋतिक सिंह ने मंगलवार शाम फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। उधर मोहनलालगंज में प्यारे (36) और बाजाखाला में तुषार निगम (24) के शव घर में फंदे से लटकते मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुदकुशी किस वजह से की। यह स्पष्ट नहीं हो सका। वापस आने पर फंदे से लटका मिला शव
आलमबाग रेलवे चालीस क्वार्टर निवासी नेकी सीएनडब्लू कारखाने में खलासी है। मंगलवार को परिवार के लोग बाहर गए थे। घर में छोटा बेटा ऋतिक अकेले था। शाम के वक्त नेकी का बड़ा बेटा ऋषि घर पहुंचा। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर ऋतिक फंदे से लटकता दिखाई पड़ा। ऋषि ने पड़ोसियों की मदद से गेट तोड़ कर भाई को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गया। जहां ऋतिक की मौत होने का पता चला। इंस्पेक्टर कपिल गौतम के मुताबिक घर से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों से बात करने पर भी खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। उधर, बाजारखाला राम नगर निवासी तुषार निगम (24) एक मिठाई की दुकान में नौकरी करता था। मंगलवार दोपहर मां सुषमा बेटी अंकिता से मिलने गई थी। वापस आने पर कमरे में का गेट बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर तुषार का शव फंदे से लटकता मिला। मां सुषमा ने पुलिस को बताया कि तुषार मानसिक अवसाद में था। इसके अलावा मोहनलालगंज के गौरा में प्यारे (36) का शव बुधवार को घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटकता मिला। इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक पत्नी संगीता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।