Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMultilingual Officers Deployed for Kumbh Mela at Prayagraj Railway Stations

अयोध्या के तर्ज पर महाकुंभ में कई भाषाओं के जानकार अफसर तैनात होंगे

Lucknow News - अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद, कई भाषाओं के जानकार अधिकारियों को प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किया गया है। ये अधिकारी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न भाषाओं में जानकारी देंगे। रेलवे ने प्रयाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 3 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान तैनात किए गए कई भाषाओं के जानकार अफसरों की ड्यूटी प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भी लगाई गई है। यह अफसर देश भर के रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों से महाकुंभ मेले में ड्यूटी करेंगे। ताकि महाकुंभ मेले में विभिन्न राज्यों के अलावा दक्षिण के राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी हो। स्टेशनों पर द्विभाषी अफसर तैनात होंगे और ट्रेनों के आवागमन की सूचनाएं भी अलग-अलग भाषाओं में दी जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, संगम आदि स्टेशनों पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें हिंदी सहित तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, उड़िया, कोंकणी, बंगाली आदि भाषाओं के प्रीरिकॉर्डेड मैसेज रहेंगे।

प्रयाग स्टेशन पर ठहरेंगी मुंबई और बिहार रूट की ट्रेनें

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ मेले को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव प्रयाग स्टेशन पर भी कर दिया है। इसमें लखनऊ होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। इसके अलावा 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12669 चेन्नै सेंट्रल-छपरा एक्सप्रेस, 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी, 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 18205 दुर्ग-नौतनवा, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया, 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा और 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस भी प्रयाग स्टेशन पर रुकेंगी। इन सभी ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें