समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 22 नवम्बर को मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन प्रदेश भर में सादगी के साथ मनाया जाएगा।
समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यालय में नेताजी के चित्र पर कार्यकर्ता पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और समाजवादी विचारधारा के लिए उनके संघर्ष को स्मरण करते हुए उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे। इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, हवन पूजन, गरीबों में वस्त्र तथा भोजन वितरण के कार्यक्रम होंगे। मुलायम सिंह का निधन 10 अक्तूबर 2022 को हुआ। सपा का कहना है कि उनकी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सभी समाजवादी पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लेंगे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।