ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमुद्रा उत्सव में हुई मुगल सिक्कों की नीलामी

मुद्रा उत्सव में हुई मुगल सिक्कों की नीलामी

हुसैनगंज स्थित निजी होटल में चल रहे मुद्रा उत्सव में शनिवार को पुराने व नायाब सिक्कों व नोट प्रदर्शनी में मुगल व गुप्ताकाल के सिक्कों पर बोली लगाई...

मुद्रा उत्सव में हुई मुगल सिक्कों की नीलामी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 19 Oct 2019 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हुसैनगंज स्थित निजी होटल में चल रहे मुद्रा उत्सव में शनिवार को पुराने व नायाब सिक्कों व नोट प्रदर्शनी में मुगल व गुप्ताकाल के सिक्कों पर बोली लगाई गई।

बेंगलुरु से प्राचीन सिक्के बेचने आए अर्ची मारू ने बताया कि मुगल बादशाह शाहजहां के वक्त से सिक्कों में साल अंकित किया जाने लगा। इससे ग्राहकों में उस दौर के सिक्कों में दिलचस्पी अधिक है। ग्राहक ज्यादातर गुप्ताकाल के सिक्कों की मांग कर रहे हैं। नीलामी के पहले दिन चंद्रगुप्त द्वितीय काल के बने सोने के दिनार बिके। गुप्ताकाल में बने दो से चार ग्राम वजनी सिक्कों की खरीद के लिए पचास से अस्सी हजार के बीच बोली लगी। वहीं शहर के विरासत ऑक्शन के अध्यक्ष मो सुल्तान ने बताया कि मुगल काल में हुमांयू, औरंगजेब, शाह आलम बहादुर, शाहजहां के दौर में बने सिक्कों की मांग अधिक रही। आज नीलामी में मुंबई के टोडीवाला द्वारा पेश ईसा पूर्व में बनी मुद्राएं आकर्षण का केंद्र होंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें