ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊखान मुबारक ने लखनऊ में बना रखे थे अपने कई ठिकाने

खान मुबारक ने लखनऊ में बना रखे थे अपने कई ठिकाने

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता छोटा राजन के शूटर खान मुबारक जब अबू सलेम की पेशी पर उससे मिलने आता था तो वह लखनऊ में ही रुकता था। यहां पर उसने अपने कई ठिकाने बना रखे थे। एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के बाद इन...

खान मुबारक ने लखनऊ में बना रखे थे अपने कई ठिकाने
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 23 Jul 2017 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता छोटा राजन के शूटर खान मुबारक जब अबू सलेम की पेशी पर उससे मिलने आता था तो वह लखनऊ में ही रुकता था। यहां पर उसने अपने कई ठिकाने बना रखे थे। एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के बाद इन ठिकानों का ब्योरा तैयार करना शुरू कर दिया है। खान मुबारक को लखनऊ में शरण देने वाले पांच लोगों के नाम भी एसटीएफ को पता चल गये हैं। इनके बारे में पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसटीएफ ने अम्बेडकर नगर निवासी खान मुबारक को शनिवार को असलहों के जखीरा के साथ पकड़ा था। उसके पास से आधुनिक असलहे बरामद हुये थे। खान मुबारक से पूछताछ में पुलिस को कई जानकारियां मिली थी। एसटीएफ के डीआईजी मनोज तिवारी ने बताया कि खान मुबारक पूर्वांचल में अपना दबदबा बनाने के लिये नया गिरोह बना रहा था। वहीं दहशत फैलाने के लिये वह लखनऊ में एक बड़े कारोबारी की हत्या करने के इरादे से ही आया था। नये लड़कों का गिरोह तैयार किया एसटीएफ के मुताबिक खान मुबारक नये लड़कों का गिरोह तैयार कर रहा था। इसके लिये उसने फेसबुक प्रोफाइल बनाई थी। इसमें वह अपनी असलहों के साथ फोटो शेयर करता था। वह इन नये लड़कों को बुलाकर अपने खूब किस्से बनाता था। उन दो वीडियो को अक्सर दिखाता था जो वायरल हो चुके थे। इसमें वह वीडियो सबको जरूर दिखाता था जिसमें एक व्यापारी के सिर के ऊपर बोतल रखकर पिस्टल से निशाना लगाया था। छूट तो जायेंगे ही एसटीएफ के सामने पूछताछ में उसके चेहरे पर बिलकुल शिकन नहीं थी। एसटीएफ ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो वह सब सवालों का जवाब बिना किसी खौफ के देता रहा। सूत्र बताते हैं कि उसने एसटीएफ के एक अफसर से यह तक कह दिया था कि वह कुछ दिन में ही छूट जायेगा। उसके तीन मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर भी कुछ लोगों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें