ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्मार्ट कार्ड में बसों की एमएसटी 15 मार्च तक मान्य

स्मार्ट कार्ड में बसों की एमएसटी 15 मार्च तक मान्य

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

स्मार्ट कार्ड में बसों की एमएसटी 15 मार्च तक मान्य
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 13 Mar 2020 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

स्मार्ट कार्ड में जारी की गई रोडवेज बसों की एमएसटी 15 मार्च तक ही मान्य रहेगी। इसके बाद एमएसटीधारक मैनुअल एमएसटी जारी कराकर 16 मार्च से बसों में सफर कर सकेंगे। इस संबंध में एमडी डॉ राजशेखर ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में बने एमएसटी ईटीएम मशीन स्कैन नहीं कर पा रहा है। इससे एमएसटीधारक यात्रियों को परेशानी हो रही है। ऐसे में स्मार्ट कार्ड में एमएसटी जारी करने और नवीनीकरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट कार्ड में एमएसटी पर रोक लगाते हुए यात्रियों को मैनुअल एमएसटी बनवाने की सुविधा शुरू की गई। पूर्व में जारी स्मार्ट कार्ड एमएसटी से 15 मार्च तक सफर कर सकते है। इसके बाद स्मार्ट कार्ड एमएसटी में उपलब्ध बैलेंस धनराशि को एक अप्रैल से वापस किया जाएगा। मैनुअल एमएसटी बनवाने की दशा में दी गई धनराशि की रसीद एमएसटीधारकों को यात्रा के दौरान साथ लेकर चलना होगा। बस कंडक्टर के मांगने पर यात्री को दिखाना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें