ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊस्मार्ट कार्ड में एमएसटी के लिए करना होगा इंतजार

स्मार्ट कार्ड में एमएसटी के लिए करना होगा इंतजार

लखनऊ। निज संवाददाता सिटी बस में रोजाना एमएसटी लेकर सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड में एमएसटी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ए रहमान ने बताया कि सिटी बसों में...

स्मार्ट कार्ड में एमएसटी के लिए करना होगा इंतजार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Aug 2017 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता सिटी बस में रोजाना एमएसटी लेकर सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड में एमएसटी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ए रहमान ने बताया कि सिटी बसों में यात्रियों को अभी स्मार्ट कार्ड से सफर करने की सुविधा नहीं मिल पाएगी। वजह जिस कंपनी से स्मार्ट कार्ड में एमएसटी तैयार किए जाने की बात कहीं गई थी, उसने फिलहाल तकनीकी कारणों से स्मार्ट कार्ड में एमएसटी तैयार करने से इंकार कर दिया है। स्मार्ट कार्ड में एमएसटी बनाने के लिए अब ई टेंडर कराया जाएगा। वर्तमान में एमएसटीधारक यात्रियों को जो कागज की एमएसटी जारी की जा रही है उसी से अभी सफर कर सकेंगे। एमडी ने बताया कि वर्तमान में सिटी बस से रोजाना 18 से 20 हजार यात्री कागज के बने एमएसटी कार्ड लेकर सफर कर रहे है। इनमें सबसे ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राएं है जो एमएसटी लेकर सफर करते है। चेकिंग के दौरान कागज की बनी एमएसटी को स्कैन करके फर्जी एमएसटी बनाकर यात्री सफर करते हुए पकड़े जा रहे है। इस वजह से जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड में एमएसटी की सुविधा देकर फर्जीवाड़ा रोकने की भी तैयारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें