ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपुराने लखनऊ में शुरू हुई मोहर्रम की तैयारियां

पुराने लखनऊ में शुरू हुई मोहर्रम की तैयारियां

माहे मोहर्रम शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय रह गया है। अजादार अय्यामे अजा के इस्तकबाल की तैयारियों में जुट गये हैं। अजाखानों की रंगाई-पुताई का काम तेज हो गया है। इसी के साथ पुराने लखनऊ के बाजारों...

पुराने लखनऊ में शुरू हुई मोहर्रम  की तैयारियां
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 16 Sep 2017 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

माहे मोहर्रम शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय रह गया है। अजादार अय्यामे अजा के इस्तकबाल की तैयारियों में जुट गये हैं। अजाखानों की रंगाई-पुताई का काम तेज हो गया है। इसी के साथ पुराने लखनऊ के बाजारों में भी मोहर्रम की आमद का असर नजर आने लगा है। नक्खास, चौक और अकबरी गेट के बाजार में जगह-जगह स्याह कपड़े नजर आ रहे हैं तो चौक के गोल दरवाजे में कई दुकानों पर जरीह, अलम, पंजे सज गये हैं। इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों के गम में मनाये जाने वाले मोहर्रम के शुरू होने में अब सप्ताह भर का ही समय शेष है। सितम्बर की 22 या 23 तारीख से मोहर्रम का आगाज होगा, जिसके बाद शहर में जगह-जगह मजलिस-मातम का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जो दो महीने आठ दिन तक जारी रहेगा। दो महीने आठ दिन तक चलने वाले अय्यामे अजा की तैयारियां तेज हो गयी हैं। शहर के इमामबाड़ों में साफ-सफाई और रंगाई-पुताई के साथ ही अजादार अपने घर के अजाखानों में भी साफ-सफाई में जुटे हैं। इसी के साथ इमामबाड़ों और अजाखानों में सजाने के लिए जरीह, अलम सहित दूसरे तबर्रुकात की खरीदारी तेज हो गयी है। हुसैनाबाद, छोटे इमामबाड़े के पास लकड़ी और प्लाईबोर्ड आदि से बनी छोटी-बड़ी जरीह, जुलजनाह आदि बिक्री किये जा रहे हैं। वहीं चौक के गोल दरवाजे की कई दुकानों पर चांदी की छोटी-बड़ी जरीह और दूसरे तबर्रुकात मौजूद हैं। इसी के साथ इमामबाड़ों और अजाखानों में लगाने के लिए स्याह और हरे रंग के कपड़े पर लिखे रसूल और इमाम के कौल, इमामों के नाम और तुगरे भी बाजार में उपलब्ध हैं। अगले सप्ताह से शहर के कई इमामबाड़ों और अजाखानों में अय्यामे इस्तकबाले अजा की मजलिसों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। अहमियत ए अजादारी पर कांफ्रेंस आज अहमियते अजादारी व मरजईयत कांफ्रेंस का आयोजन रविवार 17 सितम्बर को किया जा रहा है। चौक स्थित शिया कॉलेज में रात 8 बजे होने वाली कांफ्रेंस में कई शहरों के धर्मगुरु लोगों को सम्बोधित करेंगे। कांफ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना सैययद हमीदुल हसन करेंगे। कांफ्रेंस को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक, इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी, आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास, मदरसा जामिया सुल्तानुल मदारिस के प्राचार्य मौलाना मोहम्मद सादिक सहित अन्य वरिष्ठ धर्मगुरु अजादारी के महत्व और मरजईयत विषय पर सम्बोधित करेंगे। इमाम और हमारा समाज पर सेमिनार आज अल मुअम्मल कल्चरल फाउंडेशन की ओर से रविवार को चौक के माली खां सराय स्थित इमामबाड़ा जैनुल आबिदीन में वालिदैन और हमारा समाज विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन के मौलाना एहतिशामुल हसन ने बताया कि सेमिनार में फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। दोपहर 3:15 बजे तिलावते कलामे पाक से सेमिनार का आगाज होगा। सेमिनार में उलमा के सम्बोधन के साथ ही प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपनी नज्में और विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें