रोहतक के मोहित ने दिखाया विजयी दांव, 51 हजार पर किया कब्जा
Lucknow News - हरिश्चंद्र कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ दंगल, देश भर से तकरीबन 200

कुश्ती के महामुकाबले में रोहतक के मोहित और दिल्ली के सागर जब अखाड़ें उतरे तो दर्शक दो खेमें में बंटे नजर आये। एक तरफ मोहित-मोहित तो दूसरी तरफ सागर-सागर का शोर गूंज उठा। अखाड़े में दोनों पहवानों ने पहले हाथ मिलाया और फिर कुश्ती के मुकाबले के लिए ताल ठोंक कर एक दूसरे को ललकारा। यह नजारा देखने को मिला हरिश्चंद्र स्कूल के खेल मैदान पर जहां पर 138वां अ. भा. मस्ता पहलवान गुरुजी रामचंद्र दंगल आयोजित किया गया। इस दंगल में देश भर से 200 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। यहां पर जुटे दर्शकों को सबसे अधिक इंतजार 51 हजारी कुश्ती का था, जिसमें जीत के लिए मोहित और सागर के बीच जोरदार मुकाबला हुआ।
दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में मोहित ने अपने दमदार प्रदर्शन से सागर को हराया। इस जीत के साथ ही मोहित ने 51 हजार रुपये भी जीत लिये। धनराशि के साथ उन्हें ईनाम में शील्ड और सोने का सिक्का भी प्रदान किया गया। नारायण साहू और निर्मला साहू की स्मृति में साहू इवेंस्टमेंट ने सिक्का प्रदान किया। इसके पहले महाराष्ट्र के मंजीत और पंजाब के रिंकू में जीत के लिए जोरदार संघर्ष देखने को मिला। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा। 21 हजार की ईनामी राशि वाली इस कुश्ती में दोनों को ईनाम की 25-25 प्रतिशत धनराशि दी गई। 11 हजार रुपये के लिए पंजाब के शोभित और चंदौली के राहुल में मुकाबला हुआ। यह भी बराबरी पर छूटा। 5100 रुपये के लिए हुई कुश्ती में दिल्ली के नितिन ने चंदौली के चंदन केा हराया। विशेष कुश्ती में गाजीपुर की महिला पहलवान अंशु यादव का मुकाबला गोरखपुर के पुरुष पहलवान वंश ठाकुर से हुआ। अंको के अधार पर इस विशेष कुश्ती में अंशु यादव विजेता बनी। आयोजक विकास यादव ने बताया कि मुकाबले रविवार की देर रात तक चले। मुकाबले में देश भर के दिग्गज पहलवान अपने प्रशिक्षुओं के साथ यहां पहुंचे थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




