बच्चों को सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों की शिक्षा दें-अध्यक्ष एससी-एसटी आयोग
Lucknow News - -ग्लोबल एजुकेशन एक्शन वीक में गरीब और वंचित बच्चों की शिक्षा पर हुई चर्चा लखनऊ,

बच्चों को आधुनिक और तकनीकी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों पर जुड़ी शिक्षा देनी चाहिए। इससे बच्चे अच्छे संस्कार सीखेंगे। व्यवहार और बर्ताव अच्छा होने के साथ संस्कृति से रूबरू होंगे। ये बातें एससी/ एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने नाका के एक होटल में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन एक्शन वीक कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। आयोग की अभिभावकों अपील है कि कि सभी वर्ग के बच्चों की शिक्षा और समान विकास मौलिक अधिकार है। ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ और नेशनल कोएलेशन ऑफ एजुकेशन और स्कोर की ओर से आयोजित कार्यशाला में एससीईआरटी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. पवन सचान ने बेसिक शिक्षा में डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवीन नवाचार को साझा किया।
पांच हजार स्कूल एक शिक्षक के भरोसे एआईपीटीएफ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे ने कहा कि प्रदेश के करीब पांच हजार स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे संचालित किए जा रहे हैं। शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों के खाली पदों को तुरंत भरा जाए। एससीईआरटी में 13% और डायट में 41% पद खाली हैं। साथ ही शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाना चाहिए। एनसीई के संयोजक रमाकांत राय ने निजी स्कूलों पर नियंत्रण लगाने फीस नियामक कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की बात कही। रामायण यादव यूपी फोर्सेज ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए छोटे बच्चों की देखभाल के लिये क्रेच की सुविधा हो। इस मौके पर संजीव सिन्हा, शिक्षाविद डॉ. वीना गुप्ता, रामचंद्र डबार, मनोज कुमार सिंह, अनुज त्यागी, आलोक मिश्र,ठाकुरदास यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, हरिशंकर राठौर समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।