ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअल्पसंख्यकों के लिये शुरू योजनाओं से रूबरू कराया

अल्पसंख्यकों के लिये शुरू योजनाओं से रूबरू कराया

लखनऊ। राजाजीपुरम के डी ब्लॉक स्थित शुभकामना गेस्ट हाउस में बुधवार को लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों की भागीदारी विषय पर आयोजित सेमिनार में अल्पसंख्यकों के लिये शुरू की गई योजनाओं को विस्तार से बताया गया।...

अल्पसंख्यकों के लिये शुरू योजनाओं से रूबरू कराया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 19 Jun 2019 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। राजाजीपुरम के डी ब्लॉक स्थित शुभकामना गेस्ट हाउस में बुधवार को लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों की भागीदारी विषय पर आयोजित सेमिनार में अल्पसंख्यकों के लिये शुरू की गई योजनाओं को विस्तार से बताया गया। यह कार्यक्रम आदर्श सर्वजन कल्याण संस्थान ने आयोजित किया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत सी योजनाएं चालू की हैं। इन योजनाओं के जरिए बिना किसी भेदभाव के हर पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वक्ताओं ने कंप्यूटर शिक्षा, बालिकाओं के लिए वजीफा, मदरसों के आधुनिकीकरण आदि योजनाओं की जानकारी दी। पपेट शो के जरिए योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक बीएस गुप्ता, अध्यक्ष अरविंद वर्मा, नारायण श्रीवास्तव, गोपाल सिंह, राजेन्द्र यादव, शबाना बेगम, नफीस शेख, डॉ शहराज, स्मृति वर्मा व प्रियंका सिंह मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें