ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊट्रांसफार्मर फुंकने और लो-वोल्टेज से लाखों उपभोक्ता बिजली-पानी को तरसे

ट्रांसफार्मर फुंकने और लो-वोल्टेज से लाखों उपभोक्ता बिजली-पानी को तरसे

-आलमबाग, चारबाग, पारा समेत एक दर्जन इलाकों में 15 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद ठप

ट्रांसफार्मर फुंकने और लो-वोल्टेज से लाखों उपभोक्ता बिजली-पानी को तरसे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 09 Jun 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

-आलमबाग, चारबाग, पारा समेत एक दर्जन इलाकों में 15 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद ठप

-केबिल बदलने, पेड़ों की छटाई, ट्रांसफार्मर फुंकने के चलते बिजली कटौती से लोग परेशान रहे

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर फुंकने और लो वोल्टेज से उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। शुक्रवार को एक दर्जन इलाकों में रात ही नहीं दिन में भी बिजली कटौती से उपभोक्ता बिलबिला उठे। रात भर बिजली कटौती के बाद सुबह लोग पानी के संकट से जूझते नजर आए।

पारा में 40 मीटर केबल बदलने में लग गए 13 घंटे

पारा मार्केट में 40 मीटर केबल बदलने में 13 घंटे लग गए। अशोक विहार, अर्जुन विहार, शुक्ला विहार समेत कई मोहल्लों के उपभोक्ता रात भर अंधेरे में रहे। भीषण गर्मी से परेशान लोग उपकेंद्रों पर फोन करते रहे। पर, बिजली चालू होने की कोई भी जानकारी कर्मचारी नहीं दे सके। इससे उभोक्ताओं में बिजली विभाग की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई।

आलमबाग में ट्रांसफार्मर फुंका

आलमबाग के पंचमुखी मन्दिर के पास का शुक्रवार तड़के ट्रांफार्मर फुंक गया। इससे भिलावां, ओमनगर, चन्दरनगर में बिजली सप्लाई सात घंटे बंद रही। इस दौरान लोग पानी के लिए सरकारी नल पर लाइन में लगे रहे। शंकुतला मिश्रा विश्वविद्यालय के पास बीती रात 12 बजे एबीसी लाइन में आग लग गई। इससे 11 घंटे बाद सुबह 11 बजे तक बिजली सप्लाई शुरू हो सकी। बिजली समस्या से करीब एक दर्जन इलाकों में 15 घंटे तक बिजली गुल रही।

श्याम बिहार कालोनी में काफी देर रात लो वोल्टेज की समस्या बनी तो सुबह तक पानी के मोटर नहीं चल सके। इससे काफी संख्या में लोग पानी के भटकते नजर आए। वहीं रूचिखंड में केबिल डालने के चलते दिनभर बिजली कटौती रही। शाम के समय बिजली सप्लाई शुरू हुई तो लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान दिखे। चारबाग स्थित राजेंद्रनगर में रात को चार घंटे तक सप्लाई बंद रही। इससे लोग घरों से बाहर निकलकर रात बिताई।

तोपखाना बाजार में बिजली चोरी में तीन पर मुकदमा दर्ज

विद्युत नगरीय वितरण खण्ड राजभवन के अन्तर्गत शुक्रवार को उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार हाई लास क्षेत्र न्यू कैंट तोपखाना बाजार में छापेमारी की कई गई। इस दौरान 28 विद्युत कनेक्शन चेक किए गए, जिसमें छह उपभोक्ताओं पर बकाए पर कनेक्शन काटे गए। वहीं चार मीटर परिसर के अंदर से बाहर किए। तीन उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराई गई।

नादान महल रोड पर छापा मारकर पकड़ी बिजली चोरी

नादान महल रोड के फीडरों से बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर शुक्रवार तड़के छापेमारी की गई। इस दौरान बिल्लौचपुरा आबादी क्षेत्र में विशेष चेंकिग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 22 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इस दौरान छह अदद संयोजनों अवैध कटिया कर विद्युत की चोरी करते पाए गए। इस बीच छह उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें