ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेट्रो स्टेशनों पर सुनाई ढेगा मधुर संगीत

मेट्रो स्टेशनों पर सुनाई ढेगा मधुर संगीत

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन देश की अन्य मेट्रो की तरह बोरिंग अनाउंसमेंट नहीं करेगा। जरूरत पड़ने पर तो अनाउंसमेंट होंगे ही लेकिन अन्य समय वहां रेडियो चलेगा। इस सम्बन्ध में एक निजी एफएम चैनल से करार...

मेट्रो स्टेशनों पर सुनाई ढेगा मधुर संगीत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 06 Jul 2017 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन देश की अन्य मेट्रो की तरह बोरिंग अनाउंसमेंट नहीं करेगा। जरूरत पड़ने पर तो अनाउंसमेंट होंगे ही लेकिन अन्य समय वहां रेडियो चलेगा। इस सम्बन्ध में एक निजी एफएम चैनल से करार भी हो चुका है। मेट्रो अौर एफएम चैनल इंटीग्रेटेड ढंग से कार्य करेंगे। एफएम पर गानों के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। उन्हें वो सब जानकारियां भी दी जाएंगी जिससे वे लखनऊ मेट्रो को अच्छे से समझ सकेंगे। मेट्रो में कैसे चढ़े और कैसे बाहर आएं ये भी मनोरंजक तरीके से परोसा जाएगा। मेट्रो को समर्पित मेट्रो स्टेशन में ख़ास तौर पर रेट्रो म्यूजिक, सॉफ्ट सांग्स बजेंगे। इस प्लान का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। 40 स्पीकरों से सुनाई देगा एफएमपहले चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक सभी स्टेशन में एफएम सुनाई देगा। मेट्रो स्टेशन में चढ़ने से लेकर मेट्रो के इंतज़ार तक आप एफएम का लुफ्त उठा सकेंगे। पहले फेज में बने मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर 8 से 10 स्पीकर लगे हैं जबकि मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स एरिया में 28 से 30 स्पीकर लगाए गए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें