ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए व्यापारियों को मिली मोहलत

जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए व्यापारियों को मिली मोहलत

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए व्यापारियों को मिली मोहलत जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए व्यापारियों को मिली मोहलत जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए...

जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए व्यापारियों को मिली मोहलत
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 27 Apr 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयराज्य सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी ने जीएसटी में रिटर्न दाखिल करने के लिए बड़े कर दाताओं को एक महीने और छोटे कर दाताओं को दो माह की मोहलत दी है।उन्होंने कहा है कि पांच करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले व्यापारी मई की जगह अब 27 जून को रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। इसी तरह पांच करोड़ रुपये तक टर्नओवर वाले कारदाता मई के स्थान पर 14 जुलाई 2020 को रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा है कि व्यापारी चाहेंगे तो इससे पहले भी रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। जीएसटी में ऑनलाइन रिफंड दाखिल करने की सुविधा व्यापारियों को दी गई है। वह घर बैठक कर भी ऑनलाइन रिटर्न जमा कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें