ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेगा शिविर के दूसरे दिन आंखों की जांच कराने जुटे कर्मचारी

मेगा शिविर के दूसरे दिन आंखों की जांच कराने जुटे कर्मचारी

लखनऊ। निज संवाददाता कैसरबाग बस अड्डे पर मेगा शिविर के दूसरे दिन आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाने से लेकर आंखों की जांच तक की सुविधा कर्मचारी को दी गई। रविवार को सैकड़ों की संख्या में रोडवेज के ड्राइवर व...

मेगा शिविर के दूसरे दिन आंखों की जांच कराने जुटे कर्मचारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Aug 2017 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता कैसरबाग बस अड्डे पर मेगा शिविर के दूसरे दिन आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाने से लेकर आंखों की जांच तक की सुविधा कर्मचारी को दी गई। रविवार को सैकड़ों की संख्या में रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टरों के साथ कर्मियों ने कैंप में हिस्सा लेकर ढेरों सुविधाओं का लाभ उठाया। विनायक ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से आयोजित मेगा शिविर का समापन सोमवार की शाम को होगा। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ सहाय ने बताया कि मेगा कैंप में रोडवेज कर्मचारी ढेरों फायदा उठा रहे है। स्टाल पर वे दवाएं ले रहे हैं वहीं आंखों का चेकअप कराकर चश्में बनवा रहे हैं। जिनका अब तक आधार कार्ड नहीं बना है वे आधार कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं और पैन कार्ड भी बनवा रहे हैं। स्टार हेल्थ फाउंडेशन, अर्ज फाउंडेशन के सहयोग से लोगों को कैल्शियम, विटामिंस व आयरन की गोलियां वितरित की जा रही हैं। रविवार को विवेकानंद पॉलीक्लीनिक के डॉक्टरों ने आंख और आर्थो की जांच की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें