ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमेगा कैंप सफल होने पर बार-बार लगाने की मांग की

मेगा कैंप सफल होने पर बार-बार लगाने की मांग की

लखनऊ। निज संवाददाता कैसरबाग बस अड्डे पर आयोजित तीन दिवसीय मेगा कैंप सोमवार को समाप्त हो गया। कैंप के सफल होने पर रोडवेज अधिकारी गदगद नजर आए। उन्होंने इस तरह के कैंप बार-बार लगाए जाने की बात कहीं।...

मेगा कैंप सफल होने पर बार-बार लगाने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 14 Aug 2017 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता कैसरबाग बस अड्डे पर आयोजित तीन दिवसीय मेगा कैंप सोमवार को समाप्त हो गया। कैंप के सफल होने पर रोडवेज अधिकारी गदगद नजर आए। उन्होंने इस तरह के कैंप बार-बार लगाए जाने की बात कहीं। मेगा कैंप में पांच सौ से ज्यादा रोडवेज कर्मियों ने लाभ उठाया। बस अड्डे परिसर में आयोजित मेगा कैंप में आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाने से लेकर मेडिकल चेकअप, योगा व प्राणायाम टिप्स, आईटी रिटर्न दाखिल करने और श्रमिक आईकार्ड पंजीकरण कराने जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी। कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ सहाय और विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस कैंप का सफल आयोजन हुआ। समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि रोडवेज कर्मियों की बेहतरी के लिए लगाए गए कैंप बार-बार लगाए जाने की मंशा जताई। ताकी कर्मियों की व्यस्त के बीच उन्हें बेहतर सेवा का लाभ बस अड्डे पर मिल सके। इस दौरान सेवा प्रबंधक अजीत सिंह, एआरएम (वित्त) धीरज पांडेय, स्टेशन प्रबंधक मनोज शर्मा, स्टेशन इंचार्ज प्रमोद त्रिपाठी, रोडवेज संयुक्त परिषद के शाखाध्यक्ष रजनीश मिश्रा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें