ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक बेड पर हो रहा चार बच्चों का इलाज

एक बेड पर हो रहा चार बच्चों का इलाज

बक्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र हास्पिटल 100 बेड का अस्पताल है। फिर भी वहां एक बेड पर चार बच्चों का इलाज करना मजबूरी बना है। सूत्रों के मुताबिक सप्ताह भर से मरीजों से संख्या इतनी बढ़ी है कि सभी...

एक बेड पर हो रहा चार बच्चों का इलाज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 29 Jul 2017 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बक्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र हास्पिटल 100 बेड का अस्पताल है। फिर भी वहां एक बेड पर चार बच्चों का इलाज करना मजबूरी बना है। सूत्रों के मुताबिक सप्ताह भर से मरीजों से संख्या इतनी बढ़ी है कि सभी बेड फुल चल रहे हैं। चाइल्ड वार्ड के आठ बेड पर उनके तीमारदारों ने कब्जा कर रखा है। जिसकी वजह से नए आने वाले बुखार पीड़ित चार-चार बच्चों को एक ही बेड पर इलाज दिया जा रहा है। छठामील निवासी सुशील ने शनिवार को अपने चार बुखार पीड़ित बच्चों प्रिया ( 4 ),गोलू (5) सूरज (13)और शिल्पी (15) को भर्ती करवाया जिनका एक ही बेड पर इलाज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें