दोबारा कैसे हो गया अतिक्रमण, मेयर ने पुलिस अधिकारियों से मांगा जवाब
Lucknow News - इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में मेयर सुषर्मा खर्कवाल ने नगर निगम अधिकारियों पर हुए हमले और अवैध सफाई कर्मियों की बस्ती को हटाने की कार्रवाई के संदर्भ में थाना पहुंचकर जवाब मांगा। उन्होंने पुनः अतिक्रमण की...

इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में स्थित पिकनिक स्पॉट रोड पर नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से हुई मारपीट और मानस सिटी में अवैध सफाई कर्मियों की हटाई गई बस्ती पर कार्रवाई को लेकर मेयर सोमवार को इंदिरा नगर थाना पहुंची। यहां पर एसीपी और थाना प्रभारी से जवाब मांगा जिन स्थानों से नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया, वहां दोबारा अतिक्रमण कैसे हो गया। उन्होंने कल की घटना को लेकर अब तक की गई कार्रवाई के बारे में भी जाना। इंदिरा नगर थाना पहुंची मेयर सुषर्मा खर्कवाल ने थाना अध्यक्ष के अतिरिक्त एसीपी को मौके पर बुलाकर कल की घटना को लेकर सख्त कार्य कार्रवाई करने को कहा। ज़ोन 07 से जिन -जिन थानों पर अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किए गए हैं, वहां अतिक्रमण मुक्त करवाए जा चुके स्थानों पर पुनः अतिक्रमण कैसे हो गया, इसके संबंध में एसीपी एवं इंस्पेक्टर से जवाब मांगा। इस मामले की गहनता से जांच करने की बात कही। इसके अतिरिक्त अन्य अज्ञात लोग, जो वहां झुग्गी झोपड़ी डाल कर रह रहे थे, उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई, उनकी गिरफ्तारी कब तक की जाएगी, इसके बारे में भी जानकारी ली। जिस प्लाट पर अवैध सफाई कर्मियों की बस्ती बसी थी, उस प्लाट के मालिक के ऊपर भी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। मेयर ने नगर में गैरकानूनी तरीकों से रह रहे लोगों की खोज कर उन्हें यहां से बाहर निकालने व उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि इसके दृष्टिगत नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर सत्यापन प्रक्रिया को शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री व अन्य उच्चाधिकारियों से भी वह वार्ता करेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अनाधिकृत रूप से निवास करने वाले संदिग्ध लोगों को लखनऊ नगर निगम की सीमा से बाहर निकाला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।