मेडिकल कॉलेजों में एससी-एसटी के लिए 70% सीटें बहाल कराए सरकार: मायावती
Lucknow News - - मुरादाबाद पार्क में बन रहे सीनियर केयर सेंटर के निर्माण पर रोक लगे

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत यूपी में बने चार मेडिकल कॉलेजों में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए पूर्व में आवंटित 70 प्रतिशत सीटों को लेकर न्यायालय को वस्तु स्थिति से अवगत कराए। सरकार बताए कि केंद्र सरकार द्वारा इनके कल्याण के लिए इन चारों मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करवाई थी। उन्होंने सोमवार को कहा है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इन वर्गों को 70 प्रतिशत सीटें इन मेडिकल कॉलेजों में आवंटित की गई थी, लेकिन न्यायालय द्वारा अन्य कालेजों की भांति इनमें भी अनुसूचित जाति को 21 प्रतिशत व अनुसूचित जनजाति को दो प्रतिशत आरक्षण का आदेश पारित किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यायालय के समक्ष वास्तविक तथ्य प्रस्तुत कर आदेश निरस्त करवाए, ताकि कमजोर लोगों का हित सुरक्षित रह सके। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि मुरादाबाद में प्रसिद्ध कांशीरामजी नगर में स्थित तथागत गौतमबुद्ध पार्क शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है। यह बौद्ध धर्म एवं डा. भीमराव अंबेडकर व कांशीराम और विभिन्न वर्गों, विशेष कर बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल है। जानकारी मिली है कि पार्क में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है और अशांति का माहौल बना है। सरकार सीनियर केयर सेंटर के निर्माण पर तुरंत रोक लगाए, ताकि समाज में शांति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा का वातावरण बिगड़ने ना पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




