ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवक्फ बोर्ड के अधिकतर मुतवल्ली बद किरदार

वक्फ बोर्ड के अधिकतर मुतवल्ली बद किरदार

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

वक्फ बोर्ड के अधिकतर मुतवल्ली बद किरदार
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 02 Nov 2018 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। कार्यालय संवाददाताशिया वक्फ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद मोहर्रम बाद अंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। मौलाना जवाद ने कहा कि अधिकतर मस्जिदों और इमामबाड़ों के मुतावल्लियों का किरदार खराब है। जुआरी और रेस में पैसा लगाने वालों को मुतवल्ली बनाया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर जल्द कार्रवाई की जाए, वरना मोहर्रम के बाद वक्फ बचाने के लिए बड़ा अंदोलन शुरू किया जाएगा। मौलाना जवाद ने कहा कि वक्फ बोर्ड के एक सदस्य को अभी फैजाबाद में एक महिला से छेड़छाड़ में पकड़ा गया है। बोर्ड में इस तरह के लोगों की कमी नहीं है। मौलाना ने कहा कि सरकार ने बोर्ड के चेयरमैन पर सख्त कदम नहीं उठाया तो कौम सड़क पर निकलने पर मजबूर हो जाएगी। वहीं, मौलाना ने कहा कि कुछ लोग आपत्ति करते है कि वक्फ मुद्दे पर हम खामोश क्यों है जबकि कुछ लोग अंदोलन होने पर आपत्ति दर्ज कराते हैं। ऐसे लोग कौम के वफादार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक बातचीत से मामला हल हो सकता है तो वह पूरी कोशिश कर रहे हैं। मौलाना ने दिल्ली स्थित कर्बला शाहे मरदा में अवैध कब्जे पर फौरन कार्रवाई करें। ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें