ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊछुट्टा गोवंश से मुक्त पहला जिला बनेगा मथुरा, सीएम करेंगे पशु चिकित्सालय का उद्घाटन

छुट्टा गोवंश से मुक्त पहला जिला बनेगा मथुरा, सीएम करेंगे पशु चिकित्सालय का उद्घाटन

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। जल्द ही मथुरा छुट्टा गोंवंश से मुक्त जिला बन जाएगा। यह प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मथुरा व आसपास के इलाकों में खेत, खलिहान,...

छुट्टा गोवंश से मुक्त पहला जिला बनेगा मथुरा, सीएम करेंगे पशु चिकित्सालय का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 01 Mar 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

-आगामी 3 से 5 मार्च बृज में मचेगी रंगोत्सव की धूम, कुछ नयी योजनाओं की होगी घोषणाविशेष संवाददाता--राज्य मुख्यालयजल्द ही मथुरा छुट्टा गोंवंश से मुक्त जिला बन जाएगा। यह प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मथुरा व आसपास के इलाकों में खेत, खलिहान, शहर की सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को एक जगह एकत्रित कर उनके पालन पोषण के लिए 136 एकड़ क्षेत्रफल में बनी गोशाला का काम बहुत तेजी से चल रहा है। मथुरा के राल इलाके में गोपाला वन बिहार में जन सहयोग से इस गोशाला में ग्रामीण इलाकों से करीब ढाई हजार छुट्टा गोवंश लाया जा चुका है और अब शहरी इलाकों से ही इतना ही छुट्टा गोवंश एकत्रित किया जा रहा है। इस तरह से अब मथुरा शहर की न तो सड़कों पर, न खेत में और न ही खलिहान में छुट्टा गोवंश नजर आएगा। इसके साथ ही मथुरा में ही रमेश बाबा की गोशाला में 45 हजार गोवंश के लिए एक पशु चिकित्सालय बन कर तैयार हुआ है इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आगामी 3 से 5 मार्च के बीच बृज में रंगोत्सव की धूम मचेगी। होली के अवसर पर होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में 4 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की सम्भावना है। वे वहां पर बृज विकास परिषद की देखरेख में पूरे बृज क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। परिषद के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बृज क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार ने 300 करोड़ रुपये की लागत से 82 योजनाएं मंजूर की हैं जिन पर इस वक्त काम चल रहा है। इनमें से कुछ योजनाएं ऐसी हैं जो अगले 2 महीने में पूरी होंगी, कुछ योजनाएं 6 महीने से लेकर एक साल की अवधि में पूरी की जाएंगी। इनके अलावा हाल ही में शासन से कुछ नई योजनाएं भी स्वीकृत हुई हैं, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री रंगोत्सव के दरम्यान वहां कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें