Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMassive Traffic Jam in Lucknow Office Reopenings and Diversions Cause Chaos

लखनऊ की सड़कों पर भीषण जाम का भयावह नजारा, हफ्ते के पहले दिन हर कोई हलकान

लखनऊ की सड़कों पर सोमवार को भीषण जाम का सामना करना पड़ा, जिससे लोग परेशान हुए। कार्यालय खुलने और डायवर्जन के कारण वाहनों का दबाव बढ़ गया। कई चौराहों पर ट्रैफिक कर्मियों ने खुद से यातायात को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 Aug 2024 04:26 PM
share Share

कोई अपने से मिलने अस्पताल जा रहा था तो कोई मुकदमे के सिलसिले में कोर्ट, लेकिन सड़क पर चौतरफा जाम ने बेबस कर दिया। सीमा से लेकर शहर के भीतर तक ट्रैफिक लोड इस कदर रहा कि ट्रैफिक कंट्रोल करने की सभी कवायदें धरी की धरी रह गईं और लखनऊ की सड़कों पर भीषण जाम का भयावह नजारा दिखा। दो दिनों बाद सोमवार को कार्यालय खुलने से हर चौराहे-सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ा रहा। इसके अलावा कई रास्तों पर डायवर्जन के कारण भी आस-पास की दूसरी सड़कों पर वाहन बढ़ गए। इसके कारण आलम यह रहा कि चौराहे पर रेड लाइट पर खड़े वाहन एक बार में गुजर नहीं पा रहे थे। कई चौराहे ऐसे भी नजर आए जहां सिग्नल के बजाय ट्रैफिक कर्मियों ने खुद से यातायात को नियंत्रित किया। शहर के भीतर ही नहीं, लखनऊ में आने वाले सभी छह रास्ते भी जाम के चपेट में रहे। अयोध्या रोड पर कमता चौराहा, रायबरेली रोड पर अहिमामऊ, हरदोई रोड पर बालागंज, सीतापुर रोड पर मड़ियांव, कानपुर रोड पर बंथरा के पास और मोहान रोड पर पारा के पास जाम लगता रहा।

कैमरे से जाम की जद में दिखे एक दर्जन चौराहे

लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी के कार्यालय में कैमरे के सामने बैठे कर्मचारी लखनऊ की यातायात व्यवस्था पर नजर रख रहे थे। इससे पता चला कि दिन भर एक दर्जन चौराहों पर वाहन जाम से जंग लड़ते रहे। इनमें कमता और मुंशीपुलिया चौराहा, निशातगंज फ्लाईओवर के नीचे, महानगर का गोल मार्केट, सिकंदरबाग, हजरतगंज, बापू भवन चौराहा, चारबाग का नाका तिराहा, आलमबाग का चंदरनगर, अवध, चरक और बालागंज चौराहा शामिल हैं। इस दौरान जाम में फंसे स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग परेशान दिखे। वाहन चालकों और ट्रैफिक कर्मियों के बीच मामूली झड़प भी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें