Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMassive Crowds at Charbagh Station for Mahakumbh Pilgrimage

ट्रेनों में कम पड़ी जगह, व्यवस्थाएं नाकाफी

Lucknow News - रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। गंगा गोमती एक्सप्रेस के आगमन पर व्यवस्था चरमरा गई। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 Feb 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में कम पड़ी जगह, व्यवस्थाएं नाकाफी

लखनऊ से महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालु‌ओं की भीड़ रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी उमड़ी। गंगा गोमती एक्सप्रेस के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे व्यवस्था बौनी नजर आई। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे, लेकिन भीड़ के आगे उनके पसीने छूट गए। यात्री पटरियों से होते हुए ट्रेन की बोगियों तक गए। यही स्थिति लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी और बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस आने पर भी नजर आई। पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए भारी भीड़ जुटी रही। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के एनाउंसमेंट होते ही श्रद्धालुओं का रेला प्लेटफॉर्म पर पटरियों को पार करने लगता। श्रद्धालुओं ने ट्रेन की स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक की सीटों पर कब्जा कर लिया। इससे आरक्षण कराकर सफर करने वाले यात्री परेशान हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें