ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊगुरुद्वारों में सादगी से मनेगा शहीदी दिवस

गुरुद्वारों में सादगी से मनेगा शहीदी दिवस

लखनऊ। संवाददाता सिखों के पांचवें गुरु अरजन देव जी महाराज का शहीदी दिवस सोमवार...

गुरुद्वारों में सादगी से मनेगा शहीदी दिवस
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Jun 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

सिखों के पांचवें गुरु अरजन देव जी महाराज का शहीदी दिवस सोमवार को शहर के गुरुद्वारों में सादगी के साथ मनाया जायेगा।

गुरुद्वारा नाका हिंडोला में जहां विशेष प्रकाश होगा तो गुरुद्वारे के सामने गरीबों के लिए लंगर लगेगा। लखनऊ गुरुद्वार प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने संक्रमण के चलते गुरुद्वारे में न आने की अपील की है। केवल हेड ग्रंथी गुरु ग्रंथ साहिब पर प्रकाश करेंगे। उन्होंने संगतों से घरों में रहकर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के लिए अरदास करने और योद्धाओं को शक्ति प्रदान करने के लिए विशेष अरदास करने की अपील की है।

गुरुद्वारा सदर अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि वृद्धाश्रम में अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गो पर गुरु की कृपा बनी रहे, इसके लिए लंगर लगाया जाएगा। वहीं गुरुद्वारा आलमबाग की ओर से कोरोना संक्रमण योद्धाओं और समाज के लोगों को संक्रमण से दूर रखने के लिए शहीदी दिवस पर अरदास होगी। अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि गुरु अरजन देव जी महाराज का शहीदी सादगी से मनाया जाएगा। गुरुद्वारा चंदरनगर के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में विशेष प्रकाश होगा। गुरुद्वारा इंदिरानगर के महासचिव जसवंत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में सादगी से शहीदी दिवस मनाया जाएगा। गुरुद्वारा यहियागंज के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि शहीदी दिवस पर अरदास के साथ ही गरीबों को राशन दिया जाएगा। केवल पांच संगत ही रहेगी। गुरुद्वारा आशियाना के अध्यक्ष जगमोहन सिंह, गुरुद्वारा मानसरोवर के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा ने बताया कि संगतों के बिना हेड ग्रंथी सभी की भलाई के लिए अरदास करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें