ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलामार्ट्स, गोयनका समेत कई स्कूल नहीं खुलेंगे

लामार्ट्स, गोयनका समेत कई स्कूल नहीं खुलेंगे

शहर के कई नामचीन स्कूल प्रबंधनों ने आगामी 19 अक्तूबर से कक्षाएं न संचालित करने का फैसला लिया है। फिलहाल, कोरोना संक्रमण की स्थिति को परखने के बाद आगे फैसला लेंगे। इनमें, ला मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज,...

लामार्ट्स, गोयनका समेत कई स्कूल नहीं खुलेंगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 17 Oct 2020 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नोट ः डीआईओएस के निरीक्षण की फोटो इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं....। - कई स्कूल प्रबंधनों ने 19 से कक्षाएं न शुरू करने का लिया है फैसला लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता शहर के कई नामचीन स्कूल प्रबंधनों ने आगामी 19 अक्तूबर से कक्षाएं न संचालित करने का फैसला लिया है। फिलहाल, कोरोना संक्रमण की स्थिति को परखने के बाद आगे फैसला लेंगे। इनमें, ला मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, स्टैफर्ड स्कूल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। ला मार्टीनियर गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल अर्शिका दास ने बताया कि वह दीपावली तक इंतजार करेंगे। उसके बाद सामने आने वाली स्थितियों के आधार पर फैसला लेंगे। स्टैफर्ड स्कूल के चेयरमैन अम्बरीश बंसल ने बताया कि उनके स्कूल के अभिभावक बच्चों को भेजने के पक्ष में नहीं हैं। वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर ऑनलाइन पढ़ाई को ही जारी रखा जाएगा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल का कहना है कि बच्चों के स्कूल आने और जाने को लेकर काफी परेशानी होगी। बस की क्षमता से आधी सीट पर बच्चों को लाने से अभिभावकों पर किराये का बोझ दोगुना हो जाएगा। 50 से 60 प्रतिशत तक की सहमति : शासन ने साफ किया है कि बिना सहमति पत्र के किसी भी छात्र को विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में विद्यालयों के स्तर पर अभिभावकों से सहमति पत्र लिए जा रहे हैं। केन्द्रीय विद्यालयों में तो 15 प्रतिशत से भी कम अभिभावकों ने अपने बच्चों को भेजने की सहमति जताई है। वहीं, निजी स्कूलों में यह 50 से 60 प्रतिशत होने की उम्मीद जताई जा रही है। (बॉक्स)आज भी खुलेंगे स्कूल, पूरी होंगे तैयारियों आगामी 19 से स्कूल खुलने हैं। ऐसे में तैयारियों को पूरा करने के लिए रविवार को भी स्कूल खोले जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। सभी तैयारियों को पूरा किया जाना अनिवार्य है। वहीं, डीआईओएस ने शनिवार को भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया। डीआईओएस ने बताया कि तैयारियां अन्तिम चरण में हैं। (बॉक्स)90 प्रतिशत ने दिए प्रमाण पत्र डीआईओएस ने बताया कि राजधानी के करीब 90 प्रतिशत स्कूलों ने कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयारियां पूरी किए जाने के संबंध में प्रमाण पत्र दे दिया है। इसके तहत, स्कूलों में सैनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने से लेकर दूसरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें