ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमनकामेश्वर मठ मंदिर में मनी बहुला गणेश चौथ

मनकामेश्वर मठ मंदिर में मनी बहुला गणेश चौथ

गाय के बछड़े का पूजन कर समाज की समृद्धि की प्रार्थना की गई मनकामेश्वर मठ मंदिर में मनी बहुला गणेश चौथमनकामेश्वर मठ मंदिर में मनी बहुला गणेश...

मनकामेश्वर मठ मंदिर में मनी बहुला गणेश चौथ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 08 Aug 2020 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गाय के बछड़े का पूजन कर समाज की समृद्धि की प्रार्थना की गईलखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताडालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मठ मंदिर परिसर में शुक्रवार को बहुला गणेश चौथ पर्व मनाया गया। इसमें परंपरा के अनुसार भगवान कृष्ण की प्यारी बहुला गाय के रूप में गाय के बछड़े का विधि विधान से पूजन किया गया। मठ-मंदिर की महंत देव्यागिरी ने कहा कि गौ-सेवा में प्रभु सेवा निहित है। आरोग्य का मार्ग भी गौ-पालन से जुड़ता है। ऐसे में उन्होंने लोगों को गौ-सेवा के लिए प्रेरित भी किया।बहुला गणेश चौथ पर मठ-मंदिर परिसर में सुंदर रंगोली सजायी गई। उसमें एक तरह शेर तो दूसरी और गाय और उसका बछड़ा उकेरा गया। इसके साथ ही उसमें नाद भी बनायी गई। उस में भुना चना और गेंहू का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महंत देव्यागिरि ने गाय के बछड़े का पूजन कर समाज की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कल्याणी गिरी, गौरजा गिरी, रूपा रीतू, उपमा पाण्डेय, मंजू ने शुक्रवार के कारण बिना खट्टे पदार्थ का भोग तैयार कर पूजन-अर्चन किया। बहुला वास्तव में कामधेनु गाय का अवतारमहंत देव्यागिरी ने बताया कि बहुला वास्तव में कामधेनु गाय का अवतार है। एक बार भगवान कृष्ण परीक्षा लेने के लिए बहुला गाय के समक्ष शेर बनकर आ गए तब बहुला ने आग्रह किया कि वह अपने भूखे बछड़े को दूध पिला आए उसके बाद शेर उसका भक्षण कर लेगा। शेर से अनुमति मिलने के बाद बहुला ने वैसा ही किया। अपने बछड़े को दूध पिलाने के बाद बहुला को शेर के पास वापस लौटता देख भगवान कृष्ण बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने बहुला को आशीर्वाद दिया कि बहुला गणेश चतुर्थी पर जो सुहागिन सच्चे मन से पूजन करेगी उसे संतान सुख की प्राप्ति होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें