ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊपीएम द्वारा बेटी-दामाद का कुशलक्षेम पूछने पर अभिभूत हुआ मंगल केवट

पीएम द्वारा बेटी-दामाद का कुशलक्षेम पूछने पर अभिभूत हुआ मंगल केवट

- स्वच्छता कार्य से जुड़े रिक्शा ट्राली चालक मंगल केवट से मिले प्रधानमंत्री...

पीएम द्वारा बेटी-दामाद का कुशलक्षेम पूछने पर अभिभूत हुआ मंगल केवट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 17 Feb 2020 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

- स्वच्छता कार्य से जुड़े रिक्शा ट्राली चालक मंगल केवट से मिले प्रधानमंत्री मोदी हिंदुस्तान टीम लखनऊ/वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत दिवस अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल बड़ालालपुर में “एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी)” योजना के तहत काशी एक रूप अनेक कार्यक्रम में शिरकत की। तत्पश्चात स्वयं के गोद लिए आदर्श गांव ङोमरी के मंगल प्रसाद केवट से मिले और उनका और उनकी बेटी-दामाद का हालचाल जाना। इससे अभिभूत मंगल ने प्रधानमंत्री की विराट विचारधारा की सराहना की। मंगल केवट जैसे ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के सामने उनके कक्ष में उनसे मिलने पहुंचे, तो प्रधानमंत्री ने मंगल का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने पास बैठाया और उनके बिटिया-दामाद का कुशलक्षेम पूछा। प्रधानमंत्री के पूछने पर मंगल ने उन्हें बताया कि उनका दामाद तहसील में ऑपरेटर हैं। प्रधानमंत्री ने मंगल के स्वच्छता कार्य की तारीफ करते हुए इस अभियान से और लोगों को भी जोड़े जाने की अपील की। खास बात यह है कि मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम से प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़े हुए हैं और अकेले ही गंगा घाट एवं अपने गांव में झाड़ू लगाते रहते हैं। वे अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन रिक्शा ट्राली चलाकर करते हैं। मंगल ने अपनी बेटी की शादी का कार्ड प्रधानमंत्री को भेजा था, जो उनको याद था, इसलिए उन्होंने पूछा कि बेटी-दामाद को नहीं लाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें