ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊखाटू मन्दिर में ‘जन्माष्टमी रस महोत्सव का आयोजन 15 को

खाटू मन्दिर में ‘जन्माष्टमी रस महोत्सव का आयोजन 15 को

-भगवान को पालने में झुलाने का दृश्य बनेगा यहां का मुख्य आकर्षण लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा ‘जन्माष्टमी रस महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त को बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम...

खाटू मन्दिर में ‘जन्माष्टमी रस महोत्सव का आयोजन 15 को
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 13 Aug 2017 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

-भगवान को पालने में झुलाने का दृश्य बनेगा यहां का मुख्य आकर्षण लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा ‘जन्माष्टमी रस महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त को बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मन्दिर में रात्रि नौ बजे से शुरु होगा। यह आयोजन मध्य रात्रि तक चलेगा। इस बार यहां पण्डाल माखन हाण्डी, और बांसुरी की थीम पर तैयार हो रहा है। श्याम बाबा के शृंगार के लिये फूल बंगलुरु से मंगाये गये हैं। श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगरा की गुन्जन उपाध्याय और राजधानी मंजू यादव, पवन मिश्रा भजनों की गंगा बहायेंगे। 21 किलो लड्डू का केक कटेगा 21 किलों का केक कटेगा और 56 भोग लगेगा। उन्होंने बताया कि इस बार उत्सव का मुख्य आकर्षण भगवान को पालने में झुलाने का दृश्य होगा। उदयपुर के श्रीनाथ जी मन्दिर की तर्ज पर यह आयोजन किया जायेगा। भक्तों का मानना है कि इस दिन भगवान को पालने में झुलाने से संतान की प्राप्ति के अलावा सारे सुख की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कान्हा की वेशभूषा में 10 बच्चे आयेंगे उन्हें पुरुस्कृति भी किया जायेगा। --------------------------------------- मंदिरों की सजावट में लगेंगे 1100 गुब्बारे श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को शहर में विभिन्न तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस क्रम में डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर में श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों, चांदी के मुकूट और भव्य फूलों के शृंगार के साथ मंदिर को सजाया जा रहा है। एलईडी, लेजर लाइटों के साथ 1100 गुब्बारे भी लगाये जा रहे हैं। श्री माधव मन्दिर के अध्यक्ष बिहारी लाल साहू बताते है कि पूरे विश्व को अपनी लीलाओं से चमत्कृत करने वाले भगवान श्रीकृष्ण का 5244वां जन्मोत्सव भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी की अर्द्धरात्रि में मनाया जाएगा। 56 भोग और अभिषेक करेंगे भक्त श्री राधामाधव सेवा संस्थान सदस्य राकेश कुमार साहू व ओंकार जायसवाल ने बताया कि पहली बार श्रीनाथ जी के जन्म के समय का भोग माता-बहने अपने घर से लाकर श्रीभगवान को लगा सकेंगे। लडडू, बर्फी, रसगुल्ला से लेकर ड्राई फ्रुडर्स, फल केला, आम, अनार, अंगूर, इस प्रकार के 56 भोग संस्था के सदस्यों द्वारा लगाया जायेगा। रात्रि 8 बजे से श्रीकृष्ण रास लीलाओं का मंचन व भगवान का रात्रि नौ बजे से दक्षिणावर्त(लक्ष्मी) शंख से भगवान श्रीकृष्ण का पंचाभिषेक मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक करेंगे। मटकी फोड़ी जाएंगी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भव्य आरती के बाद पंचमेल प्रसाद वितरण किया जायेगा। फिर यहा दही हांडी फोड़ी जायेगी। जो 15 फिट की ऊंचाई पर लगाई गई है। श्री राधामाधव सेवा संस्थान के सदस्य इस जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए भारत भूषण गंप्ता, गोविन्द साहू, दिनेश अग्रवाल, श्याम जी साहू, निशांत शुक्ला, अमन साहू लगे हैं। -------------------------------------- नटखट कान्हा चित्रकला प्रतियोगिता डालीगंज स्थित श्री माधव मन्दिर की संस्था श्री राधामाधव सेवा संस्थान के तत्वधान में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मष्टमी की शुरुआत सोमवार को महाराजा अग्रसेन बालिका विद्यालय में नटखट कान्हा चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन करके किया जा रहा है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चे भाग लेगे। प्रतियोगिता के अन्त में बच्चों को प्रधानाचार्या किरन सिंह द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण करेंगी। ----------------------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें