Manak Nagar Station Upgrades New Building Under Amrit Station Scheme to Improve Facilities मानक नगर स्टेशन: मानकों पर खरा उतरने में लगेगा वक्त , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsManak Nagar Station Upgrades New Building Under Amrit Station Scheme to Improve Facilities

मानक नगर स्टेशन: मानकों पर खरा उतरने में लगेगा वक्त

Lucknow News - मानक नगर स्टेशन की व्यवस्थाएं सुधारने में लगेगा वक्त अमृत स्टेशन योजना के तहत तहत तहत मानक नगर रेलवे स्टेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 8 June 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
मानक नगर स्टेशन: मानकों पर खरा उतरने में लगेगा वक्त

मानक नगर स्टेशन की व्यवस्थाएं सुधारने में लगेगा वक्त अमृत स्टेशन योजना के तहत बनाया जा रहा है नया भवन पार्किंग के लिए तय स्थान पर अब तक कोई काम नहीं शुरू हुआ लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मानक नगर स्टेशन की व्यवस्थाएं सुधारने में अभी वक्त लगेगा। अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन का नया भवन बनाया जा रहा है। यहां पर वॉशरूम सहित वेटिंग हाल, टिकट विंडो, पूछताछ केंद्र सहित कैफेटेरिया बनाया जा रहा है। पार्किंग के लिए नए भवन के पास ही स्थान रहेगा। मौजूदा समय में यहां वेटिंग हाल, वॉश रूम और उसके साथ एक अन्य रूम की छत ढल चुकी है।

मानक नगर रेलवे स्टेशन का नया भवन दो मंजिला होगा। नए भवन का निर्माण कार्य लगभग एक साल से चल रहा है। इसी वर्ष दिसंबर माह में कार्य पूरा किए जाने का लक्ष्य है। मौजूदा समय में स्टेशन के नए भवन में वेटिंग हाल और इससे लगे कुछ अन्य रूम की छत की ढलाई हो चुकी है। वेटिंग हाल के बगल में ही वॉशरूम भी बनाया जा रहा है। यहां और वेटिंग हाल में वायरिंग के लिए पाइप लगा दिया गया है। फिनशिंग का काफी काम बाकी है। निर्माण कार्य को देख रहे अमन ने बताया कि दिसंबर तक लक्ष्य है, तब तक पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही यात्रियों को नए कलेवर के साथ नया स्टेशन भवन मिलेगा। यात्री सुविधाएं बढ़ जाएंगी मानक नगर स्टेशन के नए भवन में यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएंगी। वॉशरूम के साथ वेटिंग हाल तो मिलेगा ही, स्वच्छ और शीतल पेयजल के लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगी। अब तक स्टेशन पर कैफेटेरिया नहीं है, नए भवन में इसकी भी सुविधा रहेगी। डिस्प्ले बोर्ड और बेहतर एनाउंसमेंट सिस्टम रहेगा। पार्किंग के लिए जगह मिलेगी मानक नगर स्टेशन के सामने पार्किंग के लिए स्थान नहीं है। यहां आने वाले यात्रियों को अपने वाहन सड़क पर ही पार्क करने पड़ते हैं। सड़क भी ज्यादा चौड़ी नहीं है। ऐसे में ज्यादा वाहनों की पार्किंग की स्थिति में जाम लगने लगता है। पुराने स्टेशन से ही लगभग 50 मीटर आगे स्टेशन का जो नया भवन बन रहा है, उसके सामने पार्किंग के लिए अच्छी-खासी जगह मिलेगी। वहां पार्किंग बन जाने के बाद स्टेशन आने वालों के सामने अपने वाहन को पार्क करने की समस्या नहीं रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।