Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊMan Loses Both Legs in Train Accident at Harouni Railway Station

हरौनी स्टेशन पर ट्रेन से उतरते वक्त गिरा युवक, दोनों पैर कटे

हरौनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम एक व्यक्ति ट्रेन से उतरते समय गिर गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए। रामबाबू (50) जो रोजाना लखनऊ काम करने जाते थे, हादसे का शिकार हुए। एंबुलेंस एक घंटे बाद पहुंची, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Dec 2024 10:44 PM
share Share

बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम करीब सात बजे लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही 04297 मेमू से उतरने वक्त एक व्यक्ति गिर गया। उसके दोनों पैर कट गए। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने एंबुलेंस को सूचित किया। इसके बाद एंबुलेंस से युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंथरा के सहिजनपुर गांव का निवासी रामबाबू (50) प्लंबरिंग का काम करने के लिए रोजाना लखनऊ जाते थे। सुबह भी वह घर से काम के लिए गए थे। वापसी में शाम को ट्रेन से स्टेशन पर उतरते वक्त हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरौनी रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी दौरान पैसेंजर ट्रेन के आने का समय होने पर मेमू को मेन लाइन पर लिया गया, जिसके दोनों और प्लेटफार्म नहीं है। इससे ट्रेन से काफी नीचे उतरना पड़ता है।

एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

रामबाबू हादसे का शिकार होकर करीब एक घंटे तक मौके पर ही तड़पता रहा। इस दौरान कोई इलाज नहीं मिला। इससे आस-पास मौजूद ग्रामीण आक्रोशित भी होने लगे। जानकार बताते हैं कि इस क्षेत्र में कोई भी हादसा होने पर एंबुलेंस आने में घंटों लग जाते हैं, जिससे मरीजों को काफी दिक्कत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें