ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊʺकरो योग, रहो निरोगʺ का दिया संदेश

ʺकरो योग, रहो निरोगʺ का दिया संदेश

-श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद से योग साधकों ने निकाली रैली लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद अगर समय पर योग करते रहोगे तो आजीवन कई बीमारियों से दूर रहोगे। कुछ ऐसे ही सन्देशों को लोगों तक पहुंचाने के लिये...

ʺकरो योग, रहो निरोगʺ का दिया संदेश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 03 Aug 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

-श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद से योग साधकों ने निकाली रैली लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद अगर समय पर योग करते रहोगे तो आजीवन कई बीमारियों से दूर रहोगे। कुछ ऐसे ही सन्देशों को लोगों तक पहुंचाने के लिये गुरुवार को श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद से योग साधकों की रैली निकाली गयी। यह रैली कस्बे के विभिन्न स्थानों पर होती हुयी वापस गौशाला परिसर में ही समाप्त हुयी। पतंजलि योग समिति की ओर से श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद में 27 जुलाई से शुरू हुये आवासीय सह-योग शिक्षक-प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन कस्बे में रैली निकाली गयी। समिति के मण्डल प्रभारी अमर सिंह भदौरिया, संगठन मंत्री अवधेश पाण्डे, तहसील प्रभारी रूपेश मिश्रा, गौशाला परिवार के उमाकान्त गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, योग शिक्षक आचार्य मुनीन्द्र भरत आदि की अगुवाई में निकाली गयी। रैली के माध्यम से लोगों को योग के लिये जागरूक किया गया। योग शिक्षक मुनीन्द्र भरत ने बताया कि योग के माध्यम से गठिया, शुगर, हाईब्लड प्रेशर जैसी विभिन्न बीमारियों पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। तो फिर आज से ही इसे क्यो न अपनाया जाये। आइये हम आज से ही अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें