ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमहिलाओं के लिए प्रेरणा सोत्र है रसूल की बेटी

महिलाओं के लिए प्रेरणा सोत्र है रसूल की बेटी

लखनऊ । कार्यालय संवाददाता

महिलाओं के लिए प्रेरणा सोत्र है रसूल की बेटी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 17 Feb 2018 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ । कार्यालय संवाददाता

पैगम्बर-ए-इस्लाम चहेती और इकलौती बेटी की शहादत पर शनिवार को इमामबाड़ा कायमा खातून सज्जादबाग में मौलाना आजम बाकरी ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि शहजादी कहीं बेटी, कहीं बीवी और कहीं मां बनकर औरतों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी रहेंगी। वह महिलाओं के लिए शक्ति का भी प्रतीक हैं। मौलाना ने जब रसूल की बेटी पर पड़ी मुसीबतों का जिक्र किया तो वहां मौजूद फफक कर रो पड़े। वहीं, कार्यालय आयतुल्लाह सैयद सादिक हुसैनी की ओर से तीन दिवसीय मजलिस को आयोजन आज से इमामबाड़ा जन्नत माब सैयद तकी अकबरी गेट चौक में आयोजन होगा। पहली मजलिस मौलाना मुस्तफा अली खां,दूसरी मजलिस मौलाना सैयद लियाकत रजा और तीसरी मजलिस मौलाना सैयद इफ्तेखार मेहदी खिताब करेंगे।

इसके अलावा रौजा-ए-जैनबया टिकैत राय तलाब में आयोजित मजलिसों को विभिन्न उलमा ने खिताब किया। मदरसा जामततुत तबलीग मुसाहबगंज में मौलाना जाहिद अहमद रिजवी ने मजलिस को खिताब करते हुए शहजादी पर हुए जुल्म-ओ-सितम कोबयान किया। वहीं, रसूल की बेटी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में किया गया। प्रदर्शनी में शहर के तमाम लोगों ने जाकर दर्शन करके अपनी दीनी तालीम में इजाफा किया। प्रदर्शनी का आयोजन जमात-ए-जाफरी ने किया है। शहनशाह बिल्डिंग नक्खास में 19 से 23 तक पांच मजलिसों का आयोजन किया गया है। मजलिसों को मौलाना सैयद अली अब्बास रिजवी,मौलाना सुहैल इफ्तेखार वास्ती, मौलाना सैयद मोहम्मद हसनैन बाकरी,मौलाना मिर्जा मोहम्मद अश्फाक और मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी खिताब करेंगे। अंजुमन दस्ता-ए-खतीबुल इमान ने रौजाए काजमैन में तीन मजलिसों का आयोजन किया है। इसमें पहली मजलिस को मौलाना मीसम जैदी ‘रसूले खुदा की इकलौती बेटी का मातम विषय पर खिताब किया। दुख्तरे रसूल के गम में दुबग्गा के अली नवाब रोड स्थित मुजफ्फर हुसैन हुसैनी के अजाखाने में तीन दिवसीय मजलिसों का आयोजन शुक्रवार से हुआ। अंजुमन मुहाफिजुल ईमान की ओर से शाम 7:30 बजे तिलावते कलामे पाक से शुरू होने वाली पहली मजलिस को मौलाना मौलाना मुसय्यब अली ने खिताब किया जबकि रविवार को आखिरी मजलिस को मौलाना सज्जाद आब्दी खिताब करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें