ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ : मैत्रेयी व तनिष्क को जिला शतरंज के खिताब 

लखनऊ : मैत्रेयी व तनिष्क को जिला शतरंज के खिताब 

मैत्रेयी गुप्ता 13वीं लखनऊ जिला (अंडर-15) बालक एवं बालिका चेस चैंपियनशिप में सर्वाधिक चार अंक जुटाकर शीर्ष स्थान पर काबिज होते हुए बालिका वर्ग की चैंपियन बनी। हीवेट रोड स्थित बंगाली क्लब में आयोजित...

लखनऊ : मैत्रेयी व तनिष्क को जिला शतरंज के खिताब 
प्रसं,लखनऊSun, 30 Jul 2017 08:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मैत्रेयी गुप्ता 13वीं लखनऊ जिला (अंडर-15) बालक एवं बालिका चेस चैंपियनशिप में सर्वाधिक चार अंक जुटाकर शीर्ष स्थान पर काबिज होते हुए बालिका वर्ग की चैंपियन बनी। हीवेट रोड स्थित बंगाली क्लब में आयोजित इस चैंपियनशिप के बालक वर्ग में तनिष्क गुप्ता सर्वाधिक पांच अंक के साथ विजेता बने। 
बालिका वर्ग में अंतिम दौर की समाप्ति के बाद मैत्रेयी गुप्ता सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। कोपल विश्वकर्मा, लावण्या यादव व वसुंधरा के समान तीन-तीन अंक थे, लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते कोपल को दूसरा, लावण्या को तीसरा व वसुंधरा को चौथा स्थान मिला। 
बालक वर्ग में तनिष्क गुप्ता अंतिम दौर के बाद सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। अंशुमान नंदा, एवी कृष्णा व कैलाश प्रताप गौर के समान चार-चार अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अंशुमान नंदा को दूसरा, एवी कृष्णा को तीसरा व कैलाश प्रताप गौर को चौथा स्थान मिला। 
समापन समारोह में यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एके रायजादा ने पुरस्कार वितरित किए। 
इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर वाराणसी में 12 से 15 अगस्त तक होने वाली राज्य शतरंज चैंपियनशिप के लिए लखनऊ टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं -
बालिका वर्गः-
1.    मैत्रेयी गुप्ता, 2. कोपल विश्वकर्मा, 3. लावण्या यादव, 4. वसुंधरा।
बालक वर्गः-
1.    तनिष्क गुप्ता, 2. अंशुमान नंदा, 3. एवी कृष्णा, 4. कैलाश प्रताप गौर। 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें