ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनौ मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

नौ मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

राष्ट्र गौरव भारतीय वीरता के सिरमौर अनन्य देशभक्त महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती 9 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी। क्षत्रिय भवन सभागार में समारोह मनाने की तैयारी है। क्षत्रिय शिक्षा समिति एवं राणा प्रताप...

नौ मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती
हिन्दुस्तान संवाद,सुलतानपुरFri, 04 May 2018 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्र गौरव भारतीय वीरता के सिरमौर अनन्य देशभक्त महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती 9 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी। क्षत्रिय भवन सभागार में समारोह मनाने की तैयारी है। क्षत्रिय शिक्षा समिति एवं राणा प्रताप पीजी कालेज की ओर से समारोह का आयोजन हो रहा है।  
शुक्रवार को राणा प्रताप पीजी काले के प्राचार्य डॉ.एसबी सिंह ने पत्रकारों को को बताया कि इस मौके पर नौ मई को शाम पांच बजे क्षत्रिय भवन सभागार से  शोभायात्रा निकाली जाएगी। झांकियों का प्रदर्शन होगा। छात्रों की ओर ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। लोक गायक दीनबंधु रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे। रात्रि में समरता भोज भी होगा। यहां पर छात्र-छात्राओं की ओर पेटिंग प्रतियोगिता प्रदर्शन किया। प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

आज राणा प्रताप कालेज में रक्तदान शिविर : प्राचार्य डॉ. एसबी सिंह ने बताया कि शनिवार को कालेज में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी सैयद मो. हसनैन होंगे। यहां डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संतोष कुमार सिंह अंश व प्रीति प्रकाश शामिल रहीं।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें