ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसंवासी मौत की मजिस्ट्रीयल जांच होगी

संवासी मौत की मजिस्ट्रीयल जांच होगी

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मोहान रोड में निरूद्ध संवासी शिवपूजन की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उसकी अस्वस्थता के कारण चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में...

संवासी मौत की मजिस्ट्रीयल जांच होगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 31 Aug 2017 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मोहान रोड में निरूद्ध संवासी शिवपूजन की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उसकी अस्वस्थता के कारण चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। जांच के अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम डाl सृष्टि धवन को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने इस मामले किसी को कोई जानकारी हो तो वह 15 दिन में अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। ------------------- माल में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी शुरू लखनऊ। पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती के उपलक्ष्य में विकास खण्ड माल में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेले व प्रदर्शनी का गुरुवार को शुभारम्भ हुआ। स्थानीय विधायक जयदेवी कौशल ने मेले का शुभारम्भ करने के बाद स्टालों का अवलोकन किया। सांस्कृतिक पण्डाल में सभी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होने कहा कि  लघु एवं सीमान्त किसानों के एक लाख रुपये तक फसली ऋण मोचन योजना के तहत जिले के 56 हजार किसान लाभान्वित होंगे। प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने व युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए योजनाएं चलायी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें