ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलविवि : बीपीएड, एमपीएड व एमबीए का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

लविवि : बीपीएड, एमपीएड व एमबीए का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

Lviv: BPED, MPE & MBA Counseling Program Continues

लविवि : बीपीएड, एमपीएड व एमबीए का काउंसलिंग  कार्यक्रम जारी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 29 Jun 2018 08:39 PM
ऐप पर पढ़ें

- कटऑफ भी की गई जारी, चार जुलाई से काउंसलिंग

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता

लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए बीपीएड, एमपीएड और एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के काउंसलिंग का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। बीपीएड की काउंसलिंग सात (ओपन वर्ग) और आठ जुलाई (आरक्षित वर्ग) को होगी। वहीं, एमपीएड की काउंसलिंग नौ (ओपन वर्ग) और 10 जुलाई (आरक्षित वर्ग)को होगी। एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सात से 10 जुलाई के बीच काउंसलिंग कराई जाएगी।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीजी के सभी पाठ्यक्रमों की कटऑफ और काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

एक विषय की दो दिन होगी काउंसलिंग

इस बार काउंसलिंग के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है। एक विषय की काउंसलिंग दो दिन होगी। पहले दिन सामान्य वर्ग तो दूसरे दिन आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं को दाखिले के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

छह चरणों में काउंसलिंग

- पहले चरण में केन्द्र पर रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन होगा, जीरो फीस का सत्यापन होगा, विषय का आवंटन, फीस जमा करने के बाद आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें