लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस 17 से प्रभावित रहेगी
Lucknow News - लखनऊ जंक्शन से 17 फरवरी और 3 मार्च को चलने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर तक जाएगी, जबकि गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच यह रद्द रहेगी। वापसी में 15007 एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से गोरखपुर से...

लखनऊ जंक्शन से 17 फरवरी और 3 मार्च को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर तक जाएगी। यह गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच रद्द रहेगी। वापसी में वाराणसी सिटी से 18 फरवरी व 4 मार्च को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.-एक्सप्रेस गोरखपुर से चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच रद्द रहेगी। प्रयागराज महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियों के संबंध में श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। स्पेशल ट्रेन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर डायल करें। इसके अलावा श्रद्धालु नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम या मोबाइल ऐप पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।