साहित्य देता है समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के एमएमटीटीसी द्वारा पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने इसे नवीनीकरण की प्रक्रिया बताया। उन्होंने साहित्य की भूमिका पर जोर दिया और दलित विमर्श,...

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एमएमटीटीसी की ओर से पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने कहा कि रिफ्रेशर कोर्स नवीनीकरण की प्रक्रिया है। साथ ही नवीन शोध प्रवृत्तियों और समकालीन चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज को जोड़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम निदेशक प्रो. कमल कुमार ने 21वीं सदी के साहित्य को परंपरा और नवाचार का सेतु बताया। विभागाध्यक्ष प्रो. पवन अग्रवाल ने दलित विमर्श, आदिवासी साहित्य, स्त्री लेखन और प्रवासी साहित्य आदि प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर समीक्षा, आलोचना, संस्मरण आदि साहित्य लेखन नहीं करना चाहिए।
इक्कीसवीं सदी के लेखन को केंद्र में रखते हुए उन्होंने कहा कि हमारा साहित्य नवीनताओं के प्रति सजग और जागरूक है। इस मौके पर पुनश्चर्या पाठ्यक्रम की संयोजक प्रो. हेमांशु सेन, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




