ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमूल्यांकन के साथ अब परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे अनुमोदित शिक्षक

मूल्यांकन के साथ अब परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे अनुमोदित शिक्षक

लखनऊ विश्वविद्यलय से समबद्ध अनुदानित व स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के अनुमोदित शिक्षक मूल्यांकन कार्य के साथ अब विश्वविद्यालय की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को...

मूल्यांकन के साथ अब परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे अनुमोदित शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 15 Mar 2019 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विश्वविद्यलय से सम्बद्ध अनुदानित व स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के अनुमोदित शिक्षक मूल्यांकन कार्य के साथ अब विश्वविद्यालय की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा का भी बहिष्कार करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को शिक्षकों की कुलपति और कुलसचिव के साथ हुई वार्ता में कोई नतीजा निकलने पर लिया गया। वार्ता में शामिल कालीचरण पीजी कॉलेज की शिक्षक रश्मि मिश्रा ने बताया कि अनुमोदित शिक्षक काफी समय से स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक की नियमावली बनाने और न्यूनतम मानदेय देने व सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर आन्दोलनरत थे। पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया। विरोध स्वरूप शिक्षकों ने गुरुवार से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर दिया था। शुक्रवार को अपनी समस्या बताने के लिए शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी सिंह और कुलसचिव के पास पहुंचे थे पर कुलपति ने समस्यओं से पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी सुनने से ही इंकार कर दिया। विरोध स्वरूप शिक्षकों ने विश्वविद्यालय की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वार्ता में डॉ. मोनिका यागनिक, डॉ. श्वेता, डॉ. शांतनु श्रीवास्तव, डॉ. पीटी पंत, डॉ. शीरीश टंडन आदि शिक्षक शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें