Lucknow to Build Railway Overbridge and VIP Spur at 61 Crore Cost पिपराघाट पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow to Build Railway Overbridge and VIP Spur at 61 Crore Cost

पिपराघाट पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

Lucknow News - लखनऊ में पिपराघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास 61 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज और वीआईपी स्पर का निर्माण किया जाएगा। एलडीए ने इस परियोजना का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे प्रारंभिक सहमति मिली है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 12 Sep 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
पिपराघाट पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पिपराघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास 61 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) और वीआईपी स्पर का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का प्रस्ताव एलडीए ने शासन को भेजा था। शासन ने इस पर प्रारंभिक सहमति देते हुए एलडीए से कुछ स्पष्टीकरण और अद्यतन रिपोर्ट मांगी है। एयरपोर्ट तर्ज पर बनेगा वीआईपी स्पर इस परियोजना में खास बात यह है कि एयरपोर्ट की तरह वीआईपी लोगों के आवागमन के लिए अलग से स्पर बनाया जाएगा। इसके बनने से कालिदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, गौतमपल्ली और आसपास के अन्य वीआईपी इलाकों से सीधे ओवरब्रिज के जरिए आवाजाही की जा सकेगी।

2025 की दरों पर बनेगा आगणन शासन ने परियोजना की लागत को लेकर एलडीए से स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है। निर्देश दिए गए हैं कि ओवरब्रिज का आगणन लोक निर्माण विभाग की 2025 की अनुसूची दरों और अद्यतन स्टैंडर्ड डाटा बुक के आधार पर किया जाए, ताकि बार-बार संशोधन की स्थिति न आए। रेलवे से लेनी होगी सहमति चूंकि यह आरओबी रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाया जाना है, इसलिए शासन ने एलडीए को निर्देशित किया है कि रेलवे विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र और परामर्श लेकर ही अंतिम प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सेतु का निर्माण भारतीय रोड कांग्रेस के मानकों के अनुरूप ही किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।