दुनिया में दशहरी को पहुंचाने के लिए होगा विशेष इंतजाम, कार्गो से जाएंगे आम
Lucknow News - लखनऊ के दशहरी आम इस बार देश भर में और विदेशों में भेजे जाएंगे। कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने कोल्ड रेल वैगन चलाने का निर्देश दिया है। आमों का निर्यात मई से अगस्त तक एक दिन के अंतराल पर होगा। एयरपोर्ट...

लखनऊ के दशहरी आम को इस बार देश के कोने कोने में पहुंचाया जाएगा। विदेशों में भी भेजा जाएगा। अलग से कोल्ड रेल वैगन चलाने का कमिश्नर ने निर्देश दिया है। आमों को विदेशों में भेजने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन कार्गो की सुविधा भी देगा। इस सम्बंध में सोमवार को कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। कमिश्नर ने चार महीने तक एक एक दिन के अंतराल पर कोल्ड वैगन चलाने को कहा है। इसे मई, जून, जुलाई तथा अगस्त में चलाया जाएगा। आमों को लखनऊ से हैदराबाद, मुंबई और बंगलौर के लिए एक दिन के अंतर पर कोल्ड वैगन उपलब्ध कराने को कहा है। आम व फल निर्यातकों को वायुमार्ग से भी आम निर्यात की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन कार्गो उपलब्ध कराएगा। ड्राई पोर्ट कानपुर से पेरोशबल प्रोडक्ट के लिए कार्यों की पृथक व्यवस्था बनाने को कहा है। बैठक में मंडलीय रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, सचिव मंडी परिषद, एयरपोर्ट बिजनेस मैनेजर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमौसी, प्रबंधक ड्राई पोर्ट आईसीडी ड्राई पोर्ट कानपुर, कार्यकारी अधिकारी लुलु माल, कार्यकारी अधिकारी स्पेंसर ग्रुप सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने मैंगों पैक हाउस को क्रियाशील करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।